KNEWS DESK – भारत की मेजबानी में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 से कई रोमांचक तथ्य भी सामने आ रहे हैं| वर्ल्ड कप में भारतीय टीम हर मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है| आज वर्ल्ड कप का 38 वां मैच दिल्ली केअरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया| इसी बीच एक ऐतिहासिक विवाद भी सामने आया है| क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है|
Angelo Mathews Timed Out
आज वर्ल्ड कप का 38 वां मैच दिल्ली केअरुण जेटली स्टेडियम में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया| इसी मैच में श्रीलंकाई प्लेयर एंजेलो मैथ्यूज अजीब तरीके से आउट हुए हैं| ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ है| दरअसल, मैथ्यूज को अंपायर ने ‘टाइम आउट’ करार दिया| यह इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ है, जब कोई प्लेयर इस तरह से ‘टाइम आउट’ हुआ|
शाकिब ने अंपायर से की अपील
यह पूरा मामला श्रीलंकाई पारी के दौरान 25वें ओवर में हुआ| यह ओवर बांग्लादेश टीम के कप्तान और स्पिनर शाकिब अल हसन ने किया था| शाकिब ने दूसरी बॉल पर ही सदीरा समरविक्रमा को कैच आउट कराया| इसके बाद एंजेलो मैथ्यूज अगले बल्लेबाज के रूप में मैदान पर आए| मगर इसी दौरान उन्होंने एक गड़बड़ कर दी|
Angelo Mathews got timed out!!!!!..😯😯 pic.twitter.com/Jqfw9dXupK
— Shawstopper (@shawstopper_100) November 6, 2023
मैथ्यूज अपना सही हेलमेट नहीं ला पाए थे| उन्होंने क्रीज पर आकर दूसरा हेलमेट लाने के लिए पवेलियन की ओर साथी खिलाड़ियों के लिए इशारा किया| मगर इसी बीच शाकिब ने मैदानी अंपायर से ‘टाइम आउट’ की अपील कर दी| वीडियो में देखने से लगा कि पहले तो मैदानी अंपायर को यह मजाक लगा, लेकिन शाकिब ने समझाया कि वो सच में अपील कर रहे हैं|
क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में हुआ पहली बार ये
तब दोनों मैदानी अंपायर ने आपस में बात करके मैथ्यूज को ‘टाइम आउट’ करार दिया| इस तरह श्रीलंकाई टीम ने एक ही बॉल पर दो विकेट गंवा दिए| अंपायर के फैसले के बाद मैथ्यूज को निराश होकर बगैर बॉल खेले ही मैदान से बाहर जाना पड़ा| इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई प्लेयर इस तरह ‘टाइम आउट’ हुआ|
इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें तो टेस्ट क्रिकेट 1877 से खेला जा रहा है. इसके बाद वनडे और टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट आया| मगर इन तीनों ही फॉर्मेट में 146 साल के इतिहास में पहली बार कोई बल्लेबाज टाइम आउट हुआ है|
https://www.instagram.com/reel/CzTTYhAPSCg/
‘टाइम आउट’ का नियम
क्रिकेट के खेल के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) के नियम 40.1.1 के मुताबिक, कोई विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो आने वाले नए बल्लेबाज को 3 मिनट के अंदर अगली बॉल खेलने के लिए तैयार होना चाहिए| यदि नया बल्लेबाज ऐसा करने में सक्षम नहीं होता है, तो उसे आउट करार दिया जाता है| इसे ‘टाइम आउट’ कहते हैं|
40.1.2 के मुताबिक, यदि इस निर्धारित समय यानी 3 मिनट में नया बल्लेबाज पिच पर नहीं आता है, तब अंपायर कानून 16.3 की प्रक्रिया अपनाएंगे| इसके परिणाम स्वरूप ऊपर वाले नियम की तरह ही बल्लेबाज को ‘टाइम आउट’ करार दिया जाएगा|
वर्ल्ड कप के लिए 2 मिनट का है समय
मैथ्यूज के मामले में हालांकि ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के खेलने के हालात से जुड़ा नियम लागू हुआ, जिसमें तीन मिनट के समय को घटाकर दो मिनट किया गया है| कि टाइम आउट होने की स्थिति में यह विकेट गेंदबाज के खाते में नहीं जोड़ा जाता है|
वर्ल्ड कप 2023 के खेलने के हालात संबंधी नियम 40.1.1 के अनुसार, ‘विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद, अगर अंपायर खेल नहीं रोकता है तो आने वाले बल्लेबाज या अन्य बल्लेबाज को विकेट गिरने या बल्लेबाज को विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के दो मिनट के भीतर अगली गेंद का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए| अगर यह जरूरत पूरी नहीं होती है तो आने वाले बल्लेबाज को टाउम आउट दिया जाएगा|’
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 बल्लेबाज हुए टाइमआउट
इंटरनेशल क्रिकेट में तो पहली बार ये वाकया हुआ है| लेकिन फर्स्ट क्लास में ऐसा पहले भी हो चुका है| फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 6 मौकों पर खिलाड़ी टाइम आउट हो चुके हैं| इसमें भारत के हेमूलाल यादव भी शामिल हैं|
https://www.instagram.com/reel/CzTWJMMPC2f/
टाइम आउट होने वाले बल्लेबाज
- एंड्रयू जॉर्डन, ईस्टर्न प्रोविस बनाम ट्रांसवाल- पोर्टएलिजाबेथ 1987-88
- हेमूलाल यादव, त्रिपुरा बनाम ओडिशा- कटक 1997
- वीसी ड्रेक्स, बॉर्डर बनाम फ्री स्टेट- ईस्ट लंदन 2002
- एजे हैरिस, नॉटिंघमशायर बनाम डरहम- नॉटिंघम 2003
- रयान ऑस्टिन, विंडवर्ड आइलैंड बनाम कम्बाइंड कैम्पस एंड कॉलेज- सेंट विंसेंट 2013-14
- चार्ल्स कुंजे, माटाबेलेलैंड टस्कर्स बनाम माउंटेनियर्स- बुलावायो 2017
शाकिब पर उठे सवाल
शाकिब के अपील वापस नहीं लेने से क्रिकेट भावना को लेकर सवाल भी उठे हैं| इससे पहले 2006-07 में न्यूलैंड्स में एक टेस्ट के दौरान दक्षिण अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान ग्रीम स्मिथ ने महान बल्लेबाज सौरव गांगुली के खिलाफ ‘टाइम आउट’ की अपील नहीं की थी, जबकि वह क्रीज पर देर से पहुंचे थे |