अंजिक्य रहाणे ने रैंकिंग में दिखाया जलवा, इस पोजिशन पर की एंट्री

KNEWS DESK- अजिंक्य मधुकर रहाणे एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर और टेस्ट प्रारूप में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और उप-कप्तान हैं, जिन्होंने एक बल्लेबाज के रूप में सभी प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेला है। वह वर्तमान में रणजी ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी करते हैं। रहाणे, जो सीएसके की पांचवीं आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे , पहले ही अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और टी20 क्रिकेट में बेहतर स्ट्राइक-रेट के लिए काफी प्रशंसा प्राप्त कर चुके हैं, और विशेष रूप से मुंबई इंडियंस के खिलाफ 27 गेंदों में 61 रन की पारी ने उनके प्रदर्शन में बदलाव दिखाया है।

अजिंक्य रहाणे ने WTC फाइनल मुकाबले में 89 और 46 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके थे| रहाणे अब टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में सीधे लंबी छलांग लगाते हुए 37वें स्थान पर पहुंच गए हैं| रहाणे की वापसी के साथ टीम इंडिया के लिए टेस्ट में नंबर-5 की पोजीशन पर समस्या भी अब दूर मानी जा सकती है|

आईसीसी की तरफ से जारी लेटेस्ट रैंकिंग में ऑलराउंडर खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर को भी फायदा पहुंचा है| शार्दुल ने फाइनल मुकाबले में अपनी शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 6 स्थान की छलांग लगाई और अब 94वें स्थान पर पहुंच गए हैं. मौजूदा बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में इस समय भारत की तरफ से ऋषभ पंत ही शामिल हैं जो 10वें स्थान पर मौजूद हैं|

रविचंद्रन अश्विन की बादशाहत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के बिना ही मैदान पर उतरने का फैसला किया था| हालांकि, इसके बावजूद अश्विन आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अपना पहला स्थान बरकरार रखने में कामयाब रहे| इस समय अश्विन 860 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं जबकि 850 रेटिंग अंकों के साथ जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर मौजूद हैं|

ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा का जलवा लगातार कायम देखने को मिल रहा है| जडेजा 434 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर मौजूद हैं| वहीं दूसरे नंबर पर अश्विन हैं जिनके 352 रेटिंग अंक हैं|

About Post Author