KNEWS DESK- विश्व कप 2023 का 34वां मैच आज यानि 3 अक्टूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है। आपको बता दें कि यह मुकाबला नीदरलैंड और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। पिछल मैचों की बात करें तो अफगानिस्तान ने 6 मैच खेलते हुए 3 में जीत दर्ज की है। जबकि नीदरलैंड्स ने 6 में से 2 मैच जीते हैं।
नीदरलैंड्स ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला
नीदरलैंड्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। नीदरलैंड्स ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है।
नीदरलैंड्स की प्लेइंग इलेवन
वेस्ले बरेसी, मैक्स ओडोड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगलब्रेट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, साकिब जुल्फिकार, लोगन वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन।
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद।
नीदरलैंड्स का दूसरा विकेट गिरा, मैक्स ओडाउड रन आउट
12वें ओवर में 73 के कुल स्कोर पर नीदरलैंड्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया है। मैक्स ओडाउड 40 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए. वह रन आउट होकर पवेलियन लौटे। ओडाउड ने अपनी पारी में 9 चौके जड़े। वह आसानी से रन बना रहे थे।
नीदरलैंड्स का स्कोर 129-6
30 ओवर के बाद नीदरलैंड्स का स्कोर 6 विकेट पर 129 रन है। साइब्रैंड एंजलब्रेट 37 और लोगन वान बीक दो पर हैं। दोनों अब संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना: “एआईएमआईएम भाजपा से पैसे लेती है और विभिन्न राज्यों में…”, राहुल गांधी के इन आरोपों का ओवैसी ने दिया जवाब