21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 78 रन, 40 पर गंवाया तीसरा विकेट

KNEWS DESK- भारत और इंग्लैंड के बीच लखनऊ में मैच खेला जा रहा है। इंग्लैंड के लिए भारत को टक्कर देना आसान नहीं होगा। टीम इंडिया ने इस विश्व कप में खेले सभी पांच मैच जीते हैं। जबकि इंग्लैंड की टीम सबसे निचले पायदान पर है।

21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 78 रन

21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट पर 78 रन है। भारतीय टीम को रनों की रफ्तार बढ़ाने की जरूरत है। फिलहाल रोहित शर्मा 48 और केएल राहुल 17 पर खेल रहे हैं।

20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 73 रन

20 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 73 रन है। रोहित शर्मा 56 गेंदों में 44 पर खेल रहे हैं। वह 5 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं। उनके साथ केएल राहुल 26 गेंदों में एक चौके के साथ 16 पर हैं।

भारत का तीसरा विकेट गिरा, श्रेयस अय्यर आउट

12वें ओवर में 40 के स्कोर पर टीम इंडिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है। श्रेयस अय्यर 16 गेंदों में चार रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्रिस वोक्स ने पवेलियन भेजा। लखनऊ में इंग्लैंड के गेंदबाज आग उगल रहे हैं।

भारत की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, आदिल राशिद, मार्क वुड।

ये भी पढ़ें-    पहली बार कर रही हैं करवा चौथ व्रत, भूल कर भी ना करें ये ये 5 गलती बिल्कुल भी न करें

About Post Author