KNEWS DESK – एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले के बाद ट्रॉफी विवाद ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। रविवार को भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया, लेकिन ट्रॉफी वितरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। मंगलवार को इस मामले पर एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की बैठक हुई, जिसमें बीसीसीआई ने ACC प्रमुख मोहसिन नकवी को कड़ी फटकार लगाई और अंततः ट्रॉफी मंगवाने में सफलता हासिल की।
नकवी ने जताई नाराजगी
बैठक की शुरुआत में नकवी ने आरोप लगाया कि भारतीय खिलाड़ियों ने उनके साथ बेहद खराब व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि वह “कार्टून की तरह ट्रॉफी लेकर खड़े” रहे, जबकि खिलाड़ी मोबाइल और वीडियो गेम में व्यस्त थे और उन्होंने ट्रॉफी लेने की तमीज तक नहीं दिखाई। नकवी ने कहा कि वह इस वजह से अब ट्रॉफी सीधे नहीं देंगे और सुझाव दिया कि भारतीय कप्तान दुबई आएं और उनसे ट्रॉफी लें।
राजीव शुक्ला का पलटवार
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नकवी के आरोपों का तुरंत जवाब देते हुए कहा कि भारतीय खिलाड़ी नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि नकवी ने पाकिस्तान और क्रिकेट दोनों के बीच घालमेल किया और ट्वीट्स के जरिए उलझनें बढ़ाईं। शुक्ला ने यह भी कहा कि नकवी को बोर्ड से पहले ही बातचीत करनी चाहिए थी और लंबे समय तक ट्रॉफी लेकर खड़े रहकर कंट्रोवर्सी बढ़ाना शोभा नहीं देता।
राजीव शुक्ला की कड़ी फटकार के बाद नकवी ने माफी मांगी और स्वीकार किया कि उनकी गलती थी। उन्होंने कहा कि ट्रॉफी आईसीसी को भेज दी जाएगी, जिससे बीसीसीआई इसे भारत से मंगवा सके। राजीव शुक्ला ने इसके लिए नकवी का धन्यवाद किया।
विवाद की पूरी पृष्ठभूमि
एशिया कप का फाइनल रविवार को खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। मैच के बाद बीसीसीआई ने नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया क्योंकि वह भारतीय खिलाड़ियों के हाथ से ट्रॉफी लेना नहीं चाहते थे। जानकारी के मुताबिक, ट्रॉफी फिलहाल ACC के कार्यालय में सुरक्षित रखी गई है और नकवी के सरेंडर के बाद जल्द ही भारत भेजी जाएगी।