आईपीएल 2025 का 26वां लीग मैच आज, लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच होगा मुकाबला

KNEWS DESK-  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच अपने चरम पर है और आज और भी खास बनाने जा रहा है लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेले जाने वाला 26वां लीग मुकाबला। यह हाई-वोल्टेज मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां दर्शकों को जबरदस्त क्रिकेटिंग एक्शन देखने को मिलेगा।

दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। गुजरात टाइटन्स पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान पर काबिज है, जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक खेले गए 5 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले को जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत करने पर होंगी।

अगर LSG vs GT हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक दोनों टीमें IPL में पांच बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें से चार मुकाबले गुजरात टाइटन्स ने जीते हैं, जबकि लखनऊ को एकमात्र जीत पिछले सीजन इसी मैदान पर मिली थी। उस मुकाबले में लखनऊ ने 163 रन डिफेंड करते हुए GT को हराया था।

इकाना स्टेडियम में खेलना लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए फायदे का सौदा हो सकता है। घरेलू दर्शकों का समर्थन और मैदान की परिस्थितियों की समझ LSG को मनोवैज्ञानिक बढ़त दे सकती है। वहीं GT के लिए ये चुनौती होगी कि वे इस मैदान पर अपने रिकॉर्ड को बेहतर करें।

जहां गुजरात अपने टॉप ऑर्डर और मजबूत बॉलिंग लाइनअप के दम पर उतर सकती है, वहीं लखनऊ को कप्तान केएल राहुल से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। साथ ही ऑलराउंडर खिलाड़ी जैसे कि मार्कस स्टोइनिस और क्रुणाल पांड्या पर भी निगाहें रहेंगी।

ये भी पढ़ें-  हनुमान जयंती आजः अगर आपकी राशि में भी है शनि की साढ़े साती तो करें ये उपाय, मिलेगी साढ़े साती से मुक्ति

About Post Author