पीएम मोदी ने पंजाब के पूर्व सीएम बादल को दी श्रद्धांजलि

चंढीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के पूर्व सीएम के निधन पर चंढीगढ़ पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की,शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक व पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश बादल के पार्थिव शरीर  चंडीगढ़ स्थित अकाली दल के मुख्य कार्यालय में रखा गया है. उनके पार्थिव शरीर को अकाली दल के झंडे में लपेटा गया है.

पार्टी कार्यालय के बाहर पंजाब के पूर्व सीएम के अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लगा हुआ है. अंतिम दर्शन करने वालों में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर समेत कई राज्यों के मंत्री व अकाली दल के कार्यकर्ता शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोपहर में उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव ले जाया जाएगा. गुरुवार को उनका अंतिम संस्‍कार होना है.

पंजाब के पूर्व सीएम प्रकाश सिंह बादल के निधन के चलते केंद्र सरकार ने 2 दिवसीय राजकीय शोक घोषित कर दिया है.शोक के दिनों में, राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधा झुका रहेगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है, इन दो दिनों में कोई आधिकारिक मनोरंजन का कार्यक्रम नहीं होगा।

About Post Author