KNEWS DESK : करिअर -इस फील्ड में युवा अपना करिअर बना सकते हैं, फ्रीलांसर के तौर पर युवा अपना करिअर ग्राफिक डिजाइनिंग से जुड़ कर सफलतापूर्वक बना सकते हैं, और कामयाबी प्राप्त कर सकते हैं, इसमें करिअर बनाने के बहुत से मौके मिलते हैं, जिसके माध्यम से आप अपना सफल करिअर तैयार कर सकते हैं
आजकल के बेरोजगारी वाले समय में युवाओं को अपने रोजगार को बेहतर बनाने के लिए कोई न कोई स्किल होना बहुत जरुरी है, ग्राफिक डिजाइन आपको ऐसी ही एक स्किल प्रोवाइड करता है, आज हर कोई कम्पुटर ग्राफिक का यूज करता है, आज कल कई कंपनियां भी इसी का इस्तेमाल करके, अपनी कंपनी को आगे बढाते हैं, हर जगह ग्राफिक डिजाइन का इस्तेमाल करके, ग्राफिक डिजाइनरो की मांग की संख्या बढ़ा दी है, यही कारण है की ग्राफिक डिजाइन फील्ड में आगे बढने का अवसर जरुर मिलता है
♦ यूजर इंटरफेस डिजाइनर
♦ कॉन्सेप्ट आर्टिस्ट
♦ मल्टीमीडिया डिजाइनर
♦ वेब डिजाइनर
♦ आर्ट डायरेक्टर
♦ विज़ुअल डिजाइनिंग
♦ लेआउट डिजाइनिंग
♦ लोगो डिजाइनिंग
♦ गेमिंग डिजाइनिंग
♦ पैकिंग डिजाइनर
♦ आर्किटेक्चर
♦ एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री