KKBKKJ : कपिल शर्मा ने सलमान की इस हीरोइन को किया एग्नोर नहीं बुलाया अपने शो में

KNEWS DESK:  मनोरंजन : काफी सालो बाद किसी का भाई किसी की जान में भूमिका चावला नज़र आयीं, इस फिल्म में सलमान खान के साथ भूमिका चावला की केमिस्ट्री और फिल्म की लव स्टोरी ने फैन्स के दिलों में राज कर लिया है, फिल्म में भूमिका चावला की सलमान खान के साथ नहीं,साउथ के एक्टर वेंकटेश के साथ उनकी जोड़ी बनी, हाल ही में भूमिका चावला ने बताया की किसी का भाई किसी की जान फिल्म के प्रमोशन के बीच द कपिल शर्मा जैसे पोपुलर शो में उन्हें नहीं बुलाया गया, जबकि KKBKKJ की पूरी टीम वहां पर शामिल थी

शो पर पहुंचे ये सारे सितारे : कपिल शर्मा के शो में सलमान खान, पूजा हेगड़े, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर KKBKKJ की पूरी टीम ही मौजूद थी, फिल्म रिलीज के पहले पूरी टीम ने कपिल शर्मा शो में जोरो शोरो से फिल्म का प्रमोशन किया था, हैरानी की बात तो ये है की फिल्म की टीम का हिस्सा भूमिका चावला को शो में नहीं बुलाया, और यह शो कब शूट हुआ इस बारे में उन्हें पता भी नहीं लगने दिया, भूमिका चावला यह सब जानने के बाद काफी निराश हुईं

भूमिका ने सिद्धार्थ कनन के साथ बातचीत के दौरान बताया की, पूरी टीम वहां पर मौजूद थी, लेकिन भूमिका चावला को नहीं बुलाया, उन्होंने कहा की हां मुझे ये जानकार बुरा लगा था, लेकिन फिर जब मैंने सोचा की सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि वेक्टेंश को भी नहीं बुलाया था, वेक्टेंश भी शो में कही भी नज़र नहीं आये, हम दोनों तो फिल्म में कपल थे, भूमिका ने आगे बताया की जब वेक्टेंश ही वहां पर नहीं थे, तो मै जाकर क्या करती, शो में फिल्म के सारे जवान कपल्स को बुलाया था

भूमिका ने कपिल शर्मा के शो के बारे बताते हुए यह भी कहा है की मेरे अन्दर एक आदत बहुत ही अच्छी है, की मुझे किसी भी बात का ज्यादा देर तक बुरा नहीं लगता, थोड़ी देर के लिए बुरा लगता है,लेकिन थोड़ी देर में खुद ही ठीक हो जाता है, मुझे यह पता है की कपिल शर्मा के शो में जाने या न जाने से फिल्म नहीं मिलती, अगर मुझे पब्लिसिटी करनी होगी तो मै कर सकती हूँ, लेकिन ऐसा करने से क्या गारंटी है, कपिल शर्मा शो जॉइन करने से मुझे अगली फिल्म मिल सकती है, यदि ऐसी कोई गारंटी है, तो मै तुरंत ही कपिल शर्मा को कॉल कर के कहूँगी, की मुझे अपने शो में जरुर बुलाओ, और मुझे दुसरे दिन ही फिल्म लाकर दो

 

About Post Author