अग्निवीर वायु परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 31 मार्च शाम 05 बजे तक कर सकते हैं आवेदन

KNEWS DESK : इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर वायु भर्ती हेतु रजिस्ट्रेशन शुरू, 31 मार्च शाम 05 बजे तक आवेदन कर सकते हैं….

भारतीय वायुसेना ने अग्नीपथ योजना के तहत होने वाले भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। इंडियन एयरफोर्स में नौकरी पाने की चाह रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए इंडियन एयरफोर्स की तरफ से खुशखबरी जारी की गई है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। Indian Air Force (IAF) द्वारा पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 17 March 2023 से लेकर 31 March 2023 तक रखी गई है। साथ ही  परीक्षा की तिथि भी जारी कर दी गई है जिसके अनुसार आपकी परीक्षा 20 मई 2023 को आयोजित की जाएगी।

भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवार को 12वीं क्लास पास होना चाहिए. 12वीं में उम्मीदवार के पास गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला व वाणिज्य संकाय में किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंको के साथ अंग्रेजी विषय में भी 50 फीसदी अंक होना अनिवार्य है. इसके अलावा 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक व  02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 250 रुपये का परीक्षा शुल्क देना होगा

किस तरह करें रजिस्ट्रेशन

  • स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं
  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
  • स्टेप 3: फिर उम्मीदवार रजिस्टर करें और आवेदन के साथ आगे बढ़ें
  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार परीक्षा शुल्क का भुगतान करें
  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार फॉर्म जमा करें
  • स्टेप 6: फिर उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें
  • स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें

 

About Post Author