KNEWS DESK- केंद्र सरकार के मंत्रालयों , विभागों और संगठनों में 10 वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन ने मल्टी- टॉस्किंग स्टॉफ और हवलदार पदों पर भर्ती निकाली है आवेदन प्रक्रिया शुरू हो कर दी गई है जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक बेवसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं|
आवेदन की योग्यता
एसएससी एमटीएस परीक्षा में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 वीं की परीक्षा पास की हो और इसके साथ ही उम्मीदवार की आयु 1जनवरी 2024 को 18 से 25 साल के बीच हो । वहींं हवलदार पद के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट दी जायेगी ।
आज से शुरू हो जाएगी आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एसएससी एमटीएस नोटिफिकेशन 2023 जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी आज, 14 जून से ही शुरू हो जाएगी। निर्धारित शैक्षिक योग्यता और आयु सीमा की शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लॉग-इन सेक्शन में एक्टिव लिंक से पहले रजिस्ट्रेशन और फिर आवंटित पंजीकरण संख्या व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। एसएससी ने एमटीएस परीक्षा 2023 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 14 जुलाई निर्धारित की है।