IAF CASB अग्निवीर वायु 2/2023 Result हो गया जारी, जानें कैसे देखें अपना रिजल्ट

KNEWS DESK–   ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने भारतीय वायुसेना अग्निवीर वायु की परीक्षा दी थी उनका रिजल्ट जारी कर दिया गया है।  उम्मीदवार आधिकारिक पोर्टल agnipathvayu.cdac.in पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से CSAB भारतीय वायु सेना अग्निवीर वायु परिणाम 2023 (Indian Air Force Agniveer Result 2023) देख सकते हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के अगले चरण के लिए पात्र होंगे।

 

 CASB कटऑफ मार्क्स

चयन प्रक्रिया  के अगले चरण के लिये  अर्हता प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को  निम्नलिखित मार्क्स लाना जरूरी है –

  • साइंस स्ट्रीम ( X -GROUP) – 22 मार्क्स
  • अन्य स्ट्रीम ( Y- GROUP) – 35.5 मार्क्स

 ऐसे करें अपना रिजल्ट डाउनलोड

उम्मीदवार निम्न चरणों का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट से अग्निवीरवायु परिणाम 2023 डाउनलोड कर सकते हैं|

चरण 1: IAF की वेबसाइट – agnipathvayu.cdac.in पर जाएं

चरण 2: लॉगिन लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: यह लिंक आपको लॉगिन पेज पर ले जाएगा जहां आपको अपनी ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज करना होगा

चरण 4: अपने अंकों की जांच करें

चरण 5: भविष्य में उपयोग के लिए परिणाम का प्रिंट आउट ले लें

जिन लोगों ने IAF अग्निवीर फेज 1 परीक्षा पास की है, उन्हें CASB फेज 2 परीक्षा में बैठने के लिए बुलाया जाएगा। उसी के संबंध में विवरण नियत समय में उपलब्ध होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च 2023 को शुरू हुई थी और 21 मार्च 2023 को समाप्त हुई थी।

About Post Author