KNEWS DESK- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ग्लोबल टैरिफ की धमकी का असर भारतीय शेयर बाजार में देखने को नहीं मिला। अमेरिकी राष्ट्रपति के ग्लोबल टैरिफ वॉर से जहां अमेरिकी मार्केट से लेकर एशियाई मार्केट में सुस्ती देखने को मिली, वहीं भारतीय शेयर बाजार में कोई फर्क देखने को नहीं मिला, बल्कि भारतीय बाजार में विगत दिनों से चली आ रही गिरावट पर भी ब्रेक लगा दिखाई दिया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स ग्रीन जोन में ओपन होने के बाद मिनटों में ही 500 अंकों से ज्यादा उछल गया, तो निफ्टी ने भी तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की।
बुधवार को शेयर मार्केट के खुलते ही 1562 कंपनियों ने तेजी से साथ दिन की शुरूआत की तो वहीं 703 कंपनियों की शुरूआत गिरावट के लाल निशान से हुई। जबकि 120 स्टॉक के शेयरों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला।

तेजी से भागे ये दस शेयर- अमेरिकी राष्ट्रपति की टैरिफ धमकी के बीच शेयर बाजार में आए उछाल के बीच सबसे ज्यादा तेजी के साथ शुरुआत करने वाले शेयरों की, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल HCL Tech Share (2.41%), M&M Share (2.26%), PowerGrid Share (2.09%), Tech Mahindra Share (2.04%), Tata Steel Share (2.01%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। मिडकैप कैटेगरी में सबसे ज्यादा भागने वाले शेयरों में Coforge Share (9.66%), AWL Share (5.48%), RVNL Share (4.68%), OFSS Share (4.62%) रहे, जबकि स्मॉलकैप में ITDC Share 13.74% की तेजी के साथ ट्रेड करता दिखा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने दी थी ये धमकी- अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारत का दो बार नाम लेते हुए कहा कि भारत हम पर 100 फीसदी टैरिफ लगाता है। ये कतई ठीक नहीं है। उन्होंने टैरिफ वॉर की औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि अब जो भी देश अमेरिका पर टैरिफ लगाएगा, आगामी 2 अप्रैल से अमेरिका भी उस देश पर उतना ही टैरिफ लगाएगा।