KNEWS DESK- भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार यानि आज कोटक महिंद्रा बैंक के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया| कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और क्रेडिट कार्ड जारी करने पर पाबंदी लगा दी है|
रिजर्व बैंक के अनुसार, कोटक महिंद्रा बैंक के आईटी जोखिम प्रबंधन और सूचना सुरक्षा प्रशासन में खामियां मिलने के बाद ये कार्रवाई की गई है| RBI ने अपने बयान में कहा है कि ये कार्रवाई वर्ष 2022 और 2023 के दौरान नियामक की ओर से बैंक के आईटी परीक्षण में पाई खामियों के आधार पर की गई है| नियामक ने कहा कि बैंक परीक्षण के बाद उत्पन्न महत्वपूर्ण चिंताओं व्यापक और समयबद्ध तरीके से दूर करने में विफल रहा है|
आरबीआई ने कहा, बैंक के आईटी इन्वेंट्री प्रबंधन, पैच एंड चेंज मैनेजमेंट, यूजर एक्सेस मैनेजमेंट, वेंडर रिस्क मैनेजमेंट, डेटा सुरक्षा व डेटा लीक रोकने की रणनीति में कमी दिखी| उन्होंने आगे कहा, लगातार दो वर्षों तक बैंक के आईटी जोखिम और सूचना सुरक्षा प्रशासन में कमी का आकलन किया गया| इसके बाद निष्कर्ष निकाला गया कि ये दिशा-निर्देशों के तहत जरूरी आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता है|
बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक को तत्काल प्रभाव से अपने ऑनलाइन तथा मोबाइल बैंकिंग के जरिए नए ग्राहकों को जोड़ने और नए क्रेडिट कार्ड जारी करने से रोकने का निर्देश दिया गया है| हालांकि बैंक अपने मौजूदा क्रेडिट कार्ड धारकों सहित अपने ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करना जारी रखेगा|