डोमेस्टिक गैस की कीमतें बढ़ने का असर आम लोगों के ऊपर पड़ने लगा है. सीएनजी की कीमतें बढ़ाने के बाद अब पीएनजी के भी भाव (PNG Price Hike) बढ़ा दिए गए हैं. इस फैसले का सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ने वाला है और इससे रसोई का बजट प्रभावित हो सकता है. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने बताया कि पाइप से रसोई तक पहुंचने वाले PNG की कीमतें 5.85 रुपये प्रति एससीएम बढ़ाई गई हैं. ये बढ़ी कीमतें आज से यानी 01 अप्रैल 2022 से लागू हो गई हैं. इस तेजी के बाद अब पीएनजी की कीमतें आज से 41.71/SCM हो गई हैं.
सीएनजी की भी इतनी बढ़ी कीमतें
इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने सीएनजी की कीमतें भी बढ़ाने की जानकारी दी थी. दिल्ली में सीएनजी के दाम 80 पैसे प्रति किलो बढ़ाए गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, ताजी बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमतें 60.81 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं, जो अभी तक 60.01 रुपये प्रति किलोग्राम थीं. वाहनों में ईंधन के तौर पर इस्तेमाल होने वाले सीएनजी की बात करें तो पिछले 6 महीने के दौरान देश के कुछ शहरों में इसकी कीमतें 37 फीसदी तक महंगी हो चुकी हैं.
50 रुपये महंगी हो चुकी है LPG
14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम 22 मार्च को 50 रुपये बढ़ाए गए थे. दिल्ली में इसकी कीमत अब 949.50 रुपये हो गई है. बढ़ोतरी के बाद मुंबई में अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई है. वहीं कोलकाता में अब आपको घरेलू एलपीजी सिलेंडर के लिए 976 रुपये चुकाने होंगे. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 915.50 रुपये से बढ़कर 965.50 रुपये हो गई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्राहकों को अब घरेलू एलपीजी सिलेंडर 987.5 रुपये चुकाने होंगे. पटना में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1047.5 रुपये हो गई है.