IKIO Lighting IPO listing: IKIO Lighting की धमाकेदार शुरूआत, हर लॉट पर हजारों का फायदा

KNEWS DESK– आइकियो लाइटिंग के आईपीओ में पैसा लगाने वालों को अच्छा-खासा मुनाफा हुआ है। कंपनी के शेयर एनएसई पर 37.7 फीसदी के प्रीमियम पर लिस्ट हुए हैं। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 270 से 285 रुपये तय किया था। बीएसई पर आइकियो का शेयर 394.65 रुपये पर ट्रेड करता दिखा।  IKIO Lighting Share Listing ने हालिया आईपीओ के बाद शेयर बाजार पर धमाकेदार शुरुआत की है| कंपनी के शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर करीब 38 फीसदी के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं| इस तरह से आईकियो लाइटिंग ने बाजार में उतरते ही अपने इन्वेस्टर्स को मोटी कमाई करा दी है|

इस भाव पर हुई शुरूआत

IKIO Lighting का शेयर शुक्रवार की सुबह 10 बजे बीएसई और एनएसई पर लिस्ट (IKIO Lighting Listing) हुआ| इसके साथ ही अब शेयर बाजार में इसके शेयरों की नियमित ट्रेडिंग शुरू हो गई| इसका शेयर बीएसई पर 37.19 फीसदी के प्रीमियम के साथ 391 रुपये पर लिस्ट हुआ वहीं एनएसई पर इसने 37.71 फीसदी की उछाल के साथ 392.5 रुपये पर शुरुआत की|

ऐसा था कंपनी का जीएमपी

स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में मिल रहे रिस्पॉन्स से लग ही रहा था कि आईकियो लाइटिंग के शेयर अच्छी शुरुआत कर सकते हैं| बाजार में लिस्टिंग से ऐन पहले इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम 100 रुपये के आस-पास बना हुआ था और यह इश्यू प्राइस की तुलना में 35 फीसदी की बढ़त के साथ 385 रुपये के पास ट्रेड कर रहा था| एक समय तो इसका जीएमपी 120-125 रुपये तक पहुंच गया था|

IKIO Lighting करती है यह काम

आईकियो लाइटिंग नोएडा स्थित एक कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2016 में हुई थी| यह कंपनी एलईडी लाइटिंग सॉल्यूशंस बनाती है| यह कंपनी मुख्य तौर पर ऑरिजिनल डिजाइन मैन्यूफैक्चरर है| कंपनी के एलईडी लाइटिंग उत्पाद प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस्ड रहते हैं|

IKIO Lighting IPO को मिला था बंपर रिस्पॉन्स

इस आईपीओ को बाजार में काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था| इसे ओवरऑल 66.30 गुणा सब्सक्राइब किया गया था\ सबसे ज्यादा 163.68 गुणा सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को मिला था वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के हिस्से को 63.35 गुणा और खुदरा निवेशकों के हिस्से को 13.86 गुणा सब्सक्राइब किया गया था|

IPO listing पर हजारों का लाभ

लिस्टिंग को देखें तो हर शेयर पर 106-107 रुपये का फायदा हुआ है| इस तरह आईकियो लाइटिंग के आईपीओ में जिस इन्वेस्टर को एक लॉट अलॉट हुए होंगे, उसे शुरुआत होते ही 5,590 रुपये का फायदा हो गया है| इस लिहाज से देखें तो लाइटिंग कंपनी का यह आईपीओ बेहद सफल रहा है|

About Post Author