एक दिन में UPI से कितना पैसा कर सकते हैं ट्रांसफर,जानिए नियम?

देश में इन दिनों लोग जमकर UPI से लेनदेन कर रहे हैं,इससे पेमेंट करना आसान हुआ है.

लेकिन आप एक दिन में UPI के जरिए एक लाख रुपये से ज्यादा का आदान-प्रदान नहीं कर सकते हैं.

नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने  UPI के जरिए एक दिन में 1लाख रुपये तक ट्रांसफर करने की लिमिट रख दी है.

इन प्लेटफॉर्म्स पर  UPI के जरिए पैसे ट्रांसफर करने की लिमिट रखी गई है.

कोई भी एक दिन में सीमित की गई लिमिट से अधिक की राशि का ट्रांसफर UPI के जरिए नहीं कर सकता है.

आप जितना भी एक दिन में पेमेंट करते हैं चाहे वो अलग-अलग ही क्यों न हो,कुल मिलाकर एक लाख रुपये तक ही होना चाहिए.

तमाम पेमेंट ऐप्स ने भी ट्रांसजेक्शन को लेकर अलग-अलग लिमिट तय किए हैं.paytm एक घंटे में बीस हजार रुपये का ट्रांसजेक्शन करने की इजाजत देता है.

फोन पे पर आप एक लाख रुपये तक का ट्रांसजेक्शन कर सकते हैं.

अमेजन पे और गूगल पे पर भी आप एक लाख रुपये से अधिक का एमाउंट का ट्रांसजेक्शन नहीं कर सकते हैं.

 

 

About Post Author