KNEWS DESK- देश के सर्राफा बाजार में इस समय सोना और चांदी के दामों में गिरावट देखी गई है, जिसके चलते बाजारों में काफी भीड़ देखी जा रही है| क्योंकि चल रहे त्योहारी सीजन के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है| इसलिए लोग शादी के लिए सोने चांदी की खरीदारी अभी से ही कर ले रहे हैं|
एमसीएक्स पर सोने के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना दिसंबर वायदा आज 116 रुपये या 0.20 फीसदी घटकर 59050 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर कारोबार कर रही है| ये दाम 24 कैरेट शुद्ध सोने के लिए हैं|
एमसीएक्स पर चांदी के दाम
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी के दाम की बात करें तो दिसंबर वायदा के लिए 310 रुपये या 0.44 फीसदी कम होने के साथ 70727 रुपये प्रति किलो के रेट पर कारोबार कर रही है|
देश के कई राज्यों में आज सोना और चांदी के दाम नीचे आए हुए हैं| चलिए आपको बताते हैं, आपके शहर में आज सोने के क्या दाम हैं?
♦ दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 160 रुपये नीचे आने के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है|
♦ मुंबई में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 160 रुपये नीचे आने के साथ 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है|
♦ चेन्नई में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 170 रुपये नीचे आने के साथ 60,160 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है|
♦ कोलकाता में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 160 रुपये नीचे आने के साथ 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है|
♦ चंडीगढ़ में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 160 रुपये नीचे आने के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है|
♦ जयपुर में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 160 रुपये नीचे आने के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है|
♦ हैदराबाद में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 160 रुपये नीचे आने के साथ 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है|
♦ लखनऊ में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 160 रुपये नीचे आने के साथ 60,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है|
♦ मैसूर में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 160 रुपये नीचे आने के साथ 59,950 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है|
♦ पटना में 24 कैरेट शुद्धता वाला गोल्ड 160 रुपये नीचे आने के साथ 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है|