KNEWS DESK- टमाटर की बढ़ती कीमतों से आम आदमी को राहत नहीं मिलती नजर आ रही है। दिल्ली में टमाटर की कीमतों में एक बार फिर उछाल दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों में टमाटर के रेट आसमान छूते नजर आ रहे हैं। इनकी कीमतों में बेतहाशा इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से टमाटर की आपूर्ति प्रभावित हुई है। टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखकर कई कंपनियों ने अपने बर्गर से टमाटर को गायब करना शुरू कर दिया है।
आपको बता दें कि केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के बाद 14 जुलाई से किफायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू होने लगी है। देश की राजधानी में इसकी खुदरा कीमतों में कमी नजर आई थी। अब एक बार फिर से टमाटरों की कम आपूर्ति के कारण भाव चढ़ गए हैं। उपभोक्ता मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक टमाटर की खुदरा कीमत बुधवार को 203 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। मदर डेयरी के सफल रिटेल स्टोर्स पर इसकी कीमत 260 रुपये प्रति किलोग्राम बताई जा रही है। दिल्ली में टमाटर की कीमतों में एक बार फिर से उछाल देखने मिल रहा है। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण टमाटर की आपूर्ति लगातार बाधित रही है। जिसके कारण टमाटर की कीमतों कमी नहीं आ पा रही है। मौसम की असामान्य बारिश की वजह से देश में पिछले 2 महीनों से टमाटर की कीमत प्रभावित रही है। टमाटर की कम आपूर्ति के कारण इसके थोक में कीमतों में तेजी आई है। इसके परिणामस्वरूप खुदरा कीमतों पर भी असर देखने को मिल रहा है। दूसरी तरफ थोक फल एवं सब्जियों की मंडी आजादपुर में टमाटर का थोक भाव बुधवार को 170-220 रुपये प्रति किलो तक रहा है। पिछले 3 दिनों में टमाटर की काफी कमी आई थी। लेकिन भारी बारिश के कारण फसल को नुकसान हुआ है। कहा जा रहा है कि अगले 10 दिनों में टमाटर की आपूर्ति की स्थिति में सुधार होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें… लखनऊ : अधिकारियों और बिल्डरों की साजिश से चकबंदी के नाम पर किसानों की जमीन हड़पी जा रही- स्थानीय किसान