1 अप्रैल से क्रेडिट कार्ड से लेकर NPS तक होने जा रहे हैं 6 बड़े बदलाव, जाने क्या होगा आपकी जेब पर असर

KNEWS DESK – मार्च महीने के ख़त्म होते ही 1 अप्रैल से नए वित्त वर्ष में की शुरुआत होने वाली है जिसके साथ ही पैसों से जुड़े कई ऐसे नियम हैं जो बदलने वाले हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब पर भी पड़ सकता है |

आपके निवेश और पैसे के खर्च पर भी डाल सकते प्रभाव

बता दें कि 1 अप्रैल 2024  से होने वाले बड़े बदलावों में क्रेडिटकार्ड और एनपीएस समेत 6 बड़े बदलाव शामिल हैं जोकि आपके निवेश और पैसे के खर्च पर भी प्रभाव डाल सकते हैं| आइए जानते है कि क्या हैं ये नए नियम जो बदलने वाले हैं और जिनका आपकी जेब पर होगा सीधा असर |

Credit Card: Latest News, Photos, Videos on Credit Card - NDTV.COMनेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में बदलाव 

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस सब्सक्राइबर्स को साइबर फ्रॉड से सिक्योर बनाने के लिए आधार बेस्ड टू स्टेप अथेंटिफिकेशन सिस्टम पेश किया है जो कि सभी पासवर्ड बेस NPS  यूज़र्स के लिए होगा,जिसे  1 अप्रैल 2024 से लागू कर दिया जायेगा|

SBI क्रेडिट कार्ड के लिए नियम

SBI कार्ड ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2024 से रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट एक 1 अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे| इसमें एसबीआई केAURUM, SBI Card Elite, SBI Card Pulse, SBI Card Elite Advantage और Simply CLICK क्रेडिट कार्ड शामिल हैं |

यस कार्ड सम्बंधित क्रेडिट कार्ड के लिए नियम

यस बैंक ने शुरू हो रहे फाइनेंशियल ईयर में अपने ग्राहकों को तोहफा देनें का फैसला किया है | अब से चालू वित्त वर्ष में एक तिमाही में कम से कम 10000 रूपए खर्च करने पर ग्राहकों को फ्री में डोमेस्टिक एअरपोर्ट लाउंज का एक्सेस उपलब्ध मिलेगा |

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम में हो रहे बदलाव 

बता दें कि आईसीआईसीआई बैंक भी अपने क्रेडिटकार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है जिसके तहत तिमाही में 35 हजार या उससे अधिक के खर्च पर ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज कि सुविधा उपलब्ध होगी |

OLA मनी वॉलेट नियम में बदलाव 

OLA मनी अपने वॉलेट भी नियम में 1 अप्रैल 2024 से बदलाव करने जा रहा है | बता दें कि कंपनी ने अपने ग्राहकों को SMS के द्वारा सूचना दी है कि छोटे PPI वॉलेट सर्विसे कि सीमा को बढ़ा कर 10 हजार करने जा रहा है |

फ़ास्टैग KYC

अगर आप 1 अप्रैल 2024 तक फ़ास्टैग KYC को अपडेट नहीं करते हैं तो फ़ास्टैग प्रयोग करने में आपको समस्याओं का सामना करना पद सकता है, क्युकी NHAI ने फ़ास्टैग केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है |

एलपीजी गैस की कीमतें 

बता दें कि देश भर में पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव होता है | एक अप्रैल को कमर्शियल और घरेलू गैस सिलेंडर कि कीमतों में भी बदलाव हो सकता है, हालाँकि लोकसभा चुनाव के बीच इसकी सम्भावना काफी कम है |

About Post Author