मुख्तार अंसारी की मौत पर बेटे उमर ने की न्यायिक जांच की मांग, कहा- ‘पेट फूला था तो हार्ट अटैक कैसे…’

KNEWS DESK- बीती देर रात यूपी की बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की एक बार फिर से तबियत बिगड़ने पर उसे असपताल ले जाया गया, जहां हार्ट अटैक के चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई| अंसारी की मौत के बाद पूरे राज्य में हलचल मच गई है| वहीं मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने पिता की मौत पर कई सवाल खड़े किये हैं|

मुख्तार अंसारी की मौत पर बेटे उमर अंसारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पिता को खाने में जहर दिया गया था| मुझे प्रशासन की तरफ से कोई जानकारी नहीं मिली| मुझे मीडिया के जरिये इसके बारे में पता चला लेकिन अब पूरा देश सबकुछ जानता है| उमर ने बताया कि दो दिन पहले मैं उनसे मिला था लेकिन मुझे अनुमति नहीं मिली| उनको बीमार होने के बावजूद जेल भेजा गया| उनका पेट फूला हुआ था तो हार्ट अटैक कैसे ?

उमर ने कहा कि उनकी हालत गंभीर थी| उनको ICU में भर्ती कराने के लिए लाया गया था लेकिन 12-14 घंटे के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया| धीमा जहर देने की बात हमने पहले भी कही थी और आज भी हम यही कहेंगे| 19 मार्च को रात के खाने में उन्हें जहर मिलाकर दिया गया था| हम न्यायपालिका की शरण में जाएंगे| हमें उसपर पूरा भरोसा है|

आपको बता दें कि 63 वर्षीय मुख्तार अंसारी मऊ सदर से पांच बार विधायक रहे| वह 2005 से उत्तर प्रदेश और पंजाब में सलाखों के पीछे था| उसके खिलाफ 60 से अधिक आपराधिक मामले लंबित थे| मुख्तार अंसारी को सितंबर 2022 से अब तक आठ मामलों में यूपी की विभिन्न अदालतों द्वारा सजा सुनाई गई थी और वह बांदा जेल में बंद थे| उनका नाम पिछले साल यूपी पुलिस द्वारा जारी 66 गैंगस्टरों की सूची में था|

यह भी पढ़ें…मुख्तार अंसारी की मौत पर बड़े भाई सिबगतुल्लाह ने दिया रिएक्शन, कहा- ‘नहीं मिला था कोई इलाज…’

About Post Author