KNEWS DESK – बॉलीवुड में इन दिनों बहुचर्चित फिल्म ‘नो एंट्री 2’ को लेकर चर्चा तेज है। खासतौर पर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के फिल्म से अचानक अलग हो जाने को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि दिलजीत ने फिल्म से क्रिएटिव मतभेदों के चलते किनारा कर लिया है। लेकिन अब फिल्म के निर्माता बोनी कपूर ने इन सभी खबरों को गलत बताया है और इस मामले की सच्चाई खुद सामने रखी है।
बोनी कपूर ने तोड़ी चुप्पी
इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में बोनी कपूर ने बताया, “हां, फिल्म की शूटिंग की तारीखों को लेकर समस्या जरूर है, लेकिन क्रिएटिव मतभेद जैसी कोई बात नहीं है। ये खबरें पूरी तरह बेबुनियाद हैं। हम अब भी डेट्स को लेकर तालमेल बिठाने की कोशिश कर रहे हैं।”
इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज्मी से भी इस विषय पर सवाल किया गया था, लेकिन उन्होंने इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स में क्या कहा गया था?
फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दिलजीत दोसांझ इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित थे और वरुण धवन तथा अर्जुन कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करने को लेकर काफी खुश थे। लेकिन बाद में उन्हें स्क्रिप्ट से जुड़ी कुछ बातों से सहमति नहीं थी, इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी।
सूत्रों के मुताबिक, “दिलजीत फिल्म के क्रिएटिव विजन के साथ खुद को जोड़ नहीं पाए, जिसके चलते उन्होंने ‘नो एंट्री 2’ से बाहर निकलने का फैसला लिया।”
‘नो एंट्री 2′ का कनेक्शन पुरानी फिल्म से
बता दें कि ‘नो एंट्री 2’ साल 2005 में रिलीज हुई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान लीड रोल में थे। अब सीक्वल में वरुण धवन, अर्जुन कपूर और पहले दिलजीत दोसांझ के नाम सामने आए थे।