‘जो ऊपर वाला नहीं देता, वो डॉक्टर दे देता है’… रोजलिन खान ने निसा देवगन पर कसा तंज

KNEWS DESK –  बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन और काजोल की बेटी निसा देवगन भले ही अभी तक फिल्मों में डेब्यू न कर पाई हों, लेकिन सोशल मीडिया और पब्लिक अपीयरेंस के ज़रिए वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में निसा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें एक स्किन केयर क्लिनिक से बाहर निकलते हुए देखा गया। वीडियो में निसा मास्क पहने नज़र आईं, लेकिन पैपराजी ने उन्हें तुरंत कैमरे में कैद कर लिया। अब इस वीडियो को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है।

रोजलिन खान ने उठाए सवाल, लगाए तंज

एक्ट्रेस रोजलिन खान ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए निसा देवगन पर तंज कसा और एस्थेटिक ट्रीटमेंट्स को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने लिखा, “किसी ने देखा? वो एस्थेटिक क्लिनिक से बाहर आ रही है? भैया अब जो ऊपर वाला नहीं देता, वो डॉक्टर दे देता है।” इसके बाद रोजलिन ने खुद को लेकर भी कहा, “मैं बहुत कुछ करवा चुकी हूं! ये ऑब्सेशन है।”

Rozlyn Khan

इतना ही नहीं, रोजलिन खान ने एक और लंबी स्टोरी पोस्ट की, जिसमें उन्होंने मौजूदा ब्यूटी कल्चर पर अपनी चिंता जाहिर की। उन्होंने लिखा,”ये आर्ट है या वेलिडेशन के लिए एक और स्क्रॉल? आज का एस्थेटिक वर्ल्ड सिर्फ आर्ट तक सीमित नहीं रह गया है—ये ऑब्सेशन बन चुका है।” रोजलिन ने आधुनिक सौंदर्य संस्कृति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आजकल ब्यूटी को एडमायर नहीं किया जाता, बल्कि उसे फास्ट फैशन की तरह कंज्यूम किया जा रहा है—एडिट, फिल्टर और सर्जिकल परफेक्शन के ज़रिए।

टैलेंट नहीं, ट्रेंडिंग चेहरों का ज़माना?

रोजलिन यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री पर भी कटाक्ष किया और लिखा,”सिल्वर स्क्रीन अब टैलेंट को नहीं, ट्रेंडिंग चेहरों को चेज करती है। नेचुरल चार्म को बनावटी परफेक्शन और कॉस्मेटिक इल्यूजन ने रिप्लेस कर दिया है।” उनका मानना है कि हमने खूबसूरती और विजिबिलिटी के बीच की लाइन को धुंधला कर दिया है, और अब सिर्फ “लाउड बॉडीज़” ही स्पॉटलाइट में होती हैं।

क्या है जनता की राय?

रोजलिन ने अपनी स्टोरी के आखिर में लोगों से पूछा कि क्या वह इस बदलते ट्रेंड से सहमत हैं? उनका सवाल यह था कि क्या हम सच में टैलेंट की कद्र करना भूल गए हैं, और क्या अब सिर्फ लुक्स और सोशल मीडिया पॉपुलैरिटी ही इंडस्ट्री में एंट्री का टिकट बन चुके हैं?