IFFI 2024 में ओपनिंग फिल्म बनी ‘वीर सावरकर’, रणदीप हुड्डा ने दिया दिल छू लेने वाला बयान

KNEWS DESK –  सिनेप्रेमियों का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ, क्योंकि इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) 2024 का शानदार आगाज हो चुका है। 20 नवंबर से गोवा में शुरू हुए इस भव्य फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश के बेहतरीन सिनेमा को देखने का मौका मिलेगा। इस बार फेस्टिवल की शुरुआत हुई रणदीप हुड्डा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वीर सावरकर’ से। इस फिल्म ने न केवल भारतीय इतिहास के इस अहम अध्याय को दर्शकों के सामने पेश किया, बल्कि IFFI 2024 को एक बेहतरीन शुरुआत भी दी।

Randeep Hooda film Swatantrya Veer Savarkar Box office collection day 1- रणदीप  हुड्डा की फिल्म ने की 1.15 करोड़ की ओपनिंग | Jansatta

ओपनिंग फिल्म बनी ‘वीर सावरकर’

IFFI 2024 का उद्घाटन फिल्म ‘वीर सावरकर’ के साथ हुआ। इस मौके पर फिल्म की टीम, खासकर मुख्य अभिनेता रणदीप हुड्डा, मौजूद रहे। इस ऐतिहासिक फिल्म ने वीर सावरकर के संघर्षमय जीवन को बड़े पर्दे पर जीवंत किया है। रणदीप हुड्डा, जो इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपने जीवन का एक बड़ा हिस्सा समर्पित किया है। फिल्म को लेकर हुए विवादों और आलोचनाओं पर जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने दिल छू लेने वाला जवाब दिया।

रणदीप हुड्डा का गर्व भरा बयान

रणदीप हुड्डा ने कहा, “दिल भरा हुआ है और गर्व की बात है कि ‘वीर सावरकर’ IFFI 2024 की ओपनिंग फिल्म बनी है। ये फिल्म न केवल सावरकर जी के जीवन को दर्शाती है, बल्कि उनके विचारों और संघर्षों को दुनिया के सामने लाती है।” रणदीप ने बताया कि फिल्म बनाने की प्रक्रिया आसान नहीं थी। उन्हें इसके लिए आलोचनाएं, ताने और कई मुश्किलें झेलनी पड़ीं, लेकिन वह अपने विश्वास पर कायम रहे। उन्होंने कहा, “सावरकर जी का जीवन कठिन था, और इस फिल्म को बनाना भी उसी तरह का अनुभव था। हालांकि, आज यह देखकर गर्व होता है कि दुनिया उनकी कहानी को देख और समझ रही है।”

फिल्म को लेकर दर्शकों का रिस्पॉन्स

रणदीप ने बताया कि ट्रेलर रिलीज के बाद से ही लोग फिल्म को लेकर फैक्ट-चेकिंग में लग गए थे। इस पर उन्होंने कहा, “मैंने इस फिल्म के लिए गहराई से रिसर्च की है। लोग जो चाहें कर लें, लेकिन कोई मुझे गलत साबित नहीं कर सकता।” उन्होंने कहा कि यह फिल्म वीर सावरकर के विचारों और जीवन के हर पहलू को प्रस्तुत करती है। रणदीप ने उम्मीद जताई कि यह फिल्म आने वाले समय में भी उतनी ही प्रासंगिक रहेगी, जितनी आज है।

IFFI 2024: 8 दिनों का सिनेमाई सफर

IFFI 2024 का यह आयोजन 28 नवंबर तक चलेगा, जिसमें भारतीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के बेहतरीन नमूने पेश किए जाएंगे। इस दौरान कई सितारे, फिल्म निर्माता और सिनेमा प्रेमी गोवा में इस फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे। यह 8 दिनों का कार्यक्रम न केवल मनोरंजन का मंच होगा, बल्कि सिनेमा के प्रति जुनून और कला की विविधता को भी सेलिब्रेट करेगा।

About Post Author