KNEWS DESK – 2 फरवरी को एक्ट्रेस पूनम पांडे की मौत की खबर सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गयी थी| एक्ट्रेस के निधन की खबर के बाद सभी उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे| किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि 32 वर्षीय एक्ट्रेस की डेथ इस तरह हो सकती है| लेकिन 3 फरवरी की सुबह एक वीडियो सामने आया जिसमें पूनम पांडे ने अपने जिंदा होने की खबर दी| इसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया है वहीं कुछ लोग उनका मजाक भी बना रहे हैं, जिसमें मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद का नाम भी शामिल है|
उर्फी जावेद ने उड़ाया पूनम पांडे का मजाक
उर्फी जावेद अपने अजब-गजब फैशन के लिए जानी जाती हैं| उन्होंने पूनम पांडे की फेक डेथ न्यूज का मजाक बनाते हुए एक तस्वीर शेयर की है| जिसमें वो बेड पर लेटी नजर आ रही हैं और बता रही हैं कि हैंगओवर होने पर भी इंसान मरा हुआ ही लगता है| पूनम पांडे की झूठी खबर का मजाक बनाते हुए उर्फी ने हैंगओवर पर ज्ञान दे दिया है|
उर्फी ने फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा ये
उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है| इस तस्वीर में वो सोकर उठी हैं और सेल्फी लेती नजर आ रही हैं| इस तस्वीर को शेयर करते हुए उर्फी ने कैप्शन में लिखा, ‘नमस्कार दोस्तों मैं मरी नहीं हूं, सिर्फ हैंगओवर को लेकर लोगों में जागरुकता फैला रही हूं| जब आप ड्रिंक करते हैं तो आप जिंदा महसूस करते हैं| अगले दिन आप मरा हुआ महसूस करते हैं लेकिन असल में आप मरे नहीं हैं| माफ करें, मरा हुआ मरा नहीं है|’
उर्फी के पोस्ट पर यूजर्स ने जमकर किये कमेंट
उर्फी जावेद के फॉलोवर्स को उनका ये अंदाज पसंद आया| उस पोस्ट में कुछ ये कमेंट भी कर रहे हैं मौत की झूठी खबर के स्टंट से अच्छा उर्फी का अंदाज है| वहीं ज्यादातर लोग पूनम पांडे का ही मजाक बना रहे हैं| पूनम पांडे का जैसे ही वीडियो सामने आया और उन्होंने बताया कि उन्होंने सर्वाइकल कैंसर की अवेरनेस के लिए ऐसा किया था| उसके बाद सेलिब्रिटीज से लेकर आम जनता तक सभी उनपर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं|
पूनम ने झूठी मौत की खबर फैलाने की बताई वजह
पूनम पांडे के इंस्टागाम पर उनकी पीआर टीम ने एक पोस्ट शेयर किया| जिसके जरिए पूनम पांडे की मौत की खबर दी गई| लेकिन जब पूनम पांडे ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वो जिंदा हैं और उन्होंने ये सब सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए किया था उसके बाद से बहुत से लोग उनपर नाराजगी बयां कर रहे हैं| पूनम पांडे ने सभी चाहने वालों से माफी मांगी है और कहा है कि वो सिर्फ लोगों में जागरुकता फैला रही थीं जिससे इस बीमारी से किसी की मौत ना हो|
यह भी पढ़ें – अमरोहा जिले में लगातार 56 दिनों में 30 मौतें, जिले में हर दूसरे दिन हार्ट अटैक से हो रही एक मौत