KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर राजकुमार राव की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है| फिल्म की रिलीज के एक हफ्ते पहले फिल्म सेंसर बोर्ड के पास गयी| फिल्म को को सेंसर बोर्ड ने यू सर्टिफिकेट दिया है, और फिल्म में बोर्ड की तरफ से किसी भी सीन पर कैंची नहीं चलाई गयी है|
सेंसर बोर्ड की परीक्षा में पास हुई मिस्टर एंड मिसेज माही
रिपोर्ट्स के मुताबिक सेंसर बोर्ड की कमेटी ने फिल्म पर किसी तरह का कोई कट नहीं लगाया है| न ही फिल्म से किसी भी सीन को मोडिफाई यानी बदला गया है| और न ही किसी सीन या डायलॉग को कम किया गया है| हालांकि सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से बस इतना कहा है कि फिल्म का नाम और एंड क्रेडिट हिंदी में भी दिए जाए| सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रोड्यूसर्स को 21 मई को सेंसर सर्टिफिकेट मुहैया करा दिया गया है| ये फिल्म 2 घंटे 19 मिनट की होगी| फिल्म का डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है|
बता दें, ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ की कहानी महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित है| इस फिल्म के निर्माता करण जौहर हैं| फिल्म में एक्ट्रेस के साथ एक्टर राजकुमार राव भी अहम भूमिका में नजर आएंगे| फिल्म 31 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी|
यह भी पढ़ें – माधुरी दीक्षित ने कार्तिक आर्यन संग ‘सत्यानास’ गाने पर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल