500 करोड़ में बनी फिल्म ‘आदिपुरूष’ डूब रही, 300 करोड़ तक पहुंचना हो रहा मुश्किल!

KNEWS DESK-  प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ की ओपनिंग बेहद दमदार हुई और ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन भी किया|  हालांकि डायरेक्टर ओम राउत द्वारा रामायण पात्रों के फिल्म में खराब चित्रण और मनोज मुंतशिर के सड़क छाप डायलॉग की वजह से फिल्म विवादों में फंस गई और फिर देखते ही देखते दर्शकों ने फिल्म को सिरे से खारिज कर दिया जिसका इसकी कमाई पर भी असर पड़ा|

आदिपुरुष ने रविवार को 6 करोड़ कमाए| शनिवार के मुकाबले हल्का सा ग्रोथ कलेक्शन में दिखा, लेकिन इससे खुश नहीं हुआ जा सकता| 500 करोड़ में बनी फिल्म हर दिन डूब रही है| प्रभास की फिल्म के लिए अब 300 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. आदिपुरुष 300 करोड़ कमाने से पहले ही सिमट सकती है|

 10वें दिन की इतनी कमाई

‘आदिपुरुष’  को रिलीज हुए रविवार को 10 दिन हो चुके हैं| ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघरों में ‘हर भारतीय की आदिपुरुष’ टैग लाइन से रिलीज हुई थी. प्रभास की इस फिल्म को लेकर काफी बज था लेकिन बडे पर्दे पर आने के बाद इस फिल्म के डायलॉग से लेकर वीएफएक्स ने बेहद निराश किया. इसी के साथ ओपनिंग वीकेंड के बाद से इस फिल्म की कमाई में हर दिन गिरावट भी दर्ज की गई है. वहीं इस वीकेंड पर भी ‘आदिपुरुष’  की कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ|

फेल हुई आदिपुरुष 

 

आदिपुरुष ने दूसरे शनिवार को 5.25 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं रविवार को 6 करोड़ कमाए. शनिवार के मुकाबले हल्का सा ग्रोथ कलेक्शन में दिखा, लेकिन इससे खुश नहीं हुआ जा सकता. क्योंकि ये वही आदिपुरुष है जिसने इंडिया में शुरुआती 3 दिनों में 220 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी. फिर धीरे-धीरे विवाद फिल्म पर ऐसा हावी हुआ कि 500 करोड़ में बनी फिल्म हर दिन डूबने लगी. प्रभास की फिल्म के लिए अब 300 करोड़ तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है. ऐसा भी कह सकते हैं आदिपुरुष 300 करोड़ कमाने से पहले ही सिमट जाएगी|

About Post Author