KNEWS DESK- लंबे समय से चर्चा में चल रही फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का धांसू ट्रेलर मेकर्स ने आज रिलीज कर दिया है| अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म का फैन्स काफी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं| दर्शकों के इन्तजार को और बढ़ाते हुए आज इसका धमाकेदार ट्रेलर भी आउट हो गया है|
26 मार्च यानि आज फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का धमाकेदार और एक्शन से भरपूर ट्रेलर सामने आया है| ट्रेलर में देखा जा सकता है कि देश को बचाने के लिए अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अपनी जान गंवाने को भी तैयार हैं| ट्रेलर में दोनों आर्मी बैकग्राउंड की भूमिका में हैं और स्पेशल ऑपरेशन टीम का भी हिस्सा हैं| इनके भरोसे भारत की सिक्योरिटी एजेंसी एक खतरनाक विलेन को पकड़ने निकली है, जो अत्यधिक पॉवरफुल है| फिल्म में विलेन का किरदार निभाने वाले साउथस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन हैं|
आपको बता दें कि फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ को अली अब्बास ने डायरेक्ट किया है और जैकी भगनानी इसके प्रोड्यूसर हैं| फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और अलाया एफ भी मुख्य किरदार में हैं| फिल्म आगामी 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है|