रूमर्ड बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा संग नजर आईं सुहाना खान, शाहरुख खान के फार्म हाउस में मनाएंगे न्यू ईयर

KNEWS DESK –  बॉलीवुड में न्यू ईयर का खुमार छाया हुआ है, और सितारे इस मौके को धूमधाम से सेलिब्रेट करने की तैयारी में हैं। इसी बीच, सुहाना खान और अगस्त्य नंदा की जोड़ी ने एक बार फिर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दोनों की डेटिंग की अफवाहें लंबे समय से चर्चा में हैं, और हाल ही में दोनों को शाहरुख खान के आलीशान अलीबाग फार्महाउस पर न्यू ईयर पार्टी के लिए जाते हुए स्पॉट किया गया।

बॉयफ्रेंड' अगस्त्य नंदा के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं सुहाना खान, शेयर की  क्यूट फोटो, Viral - Suhana khan wishes rumored boyfriend agastya nanda on  birthday with playful new pic tmovp

गेटवे ऑफ इंडिया पर साथ नजर आए सुहाना और अगस्त्य

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा को गेटवे ऑफ इंडिया पर देखा गया, जहां से वे स्पीडबोट के जरिए अलीबाग के लिए रवाना हुए। इस दौरान दोनों बेहद कैजुअल लुक में नजर आए। अगस्त्य ने अपने आउटफिट को शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के “डायवोल” ब्रांड की कैप के साथ पेयर किया था।

अलीबाग में स्थित शाहरुख खान का आलीशान “डेजा वू फार्म्स” पार्टी होस्ट करने के लिए मशहूर है। यह फार्महाउस न केवल शानदार इंटीरियर के लिए जाना जाता है, बल्कि यहां से समुद्र का नजारा भी लाजवाब है।

डेटिंग की अफवाहें फिर से हुईं मजबूत

सुहाना और अगस्त्य की डेटिंग की अफवाहें तब शुरू हुईं, जब दोनों को कई मौकों पर साथ देखा गया। दिवाली पार्टी हो या अनन्या पांडे के शो “कॉल मी बे” का प्रीमियर, दोनों अक्सर एक साथ नजर आते हैं। हालांकि, दोनों में से किसी ने भी इन अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फैंस इस जोड़ी को खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर इनके वीडियो और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रहे हैं।

दोनों के करियर पर एक नजर

सुहाना खान:

सुहाना खान इस वक्त सुजॉय घोष की फिल्म “द आर्चीज़” से डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में वे जोया अख्तर के निर्देशन में नजर आएंगी। इसके अलावा, वे जल्द ही एक और बड़े प्रोजेक्ट में नजर आ सकती हैं, जिसमें उनके साथ उनके पिता शाहरुख खान भी होंगे।

अगस्त्य नंदा:

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिल्म “इक्कीस” में काम कर रहे हैं, जिसे श्रीराम राघवन डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म इंडियन आर्मी के कैप्टन अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है।

फैंस की प्रतिक्रिया

सुहाना और अगस्त्य की जोड़ी को लेकर फैंस के बीच उत्साह साफ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर उनके हर अपडेट पर फैंस की नजरें टिकी रहती हैं।

About Post Author