अजय देवगन की ‘शैतान’ का रूह कंपा देने वाला टीजर हुआ जारी, फिल्म की रिलीज डेट का भी किया ऐलान

KNEWS DESK – अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं| अब एक्टर बडे पर्दे पर एक बार फिर धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं| साल 2024 में अजय की पांच फिल्में रिलीज होंगी| जिनमें पहली फिल्म ‘शैतान’ है| अजय की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म का टीजर गुरुवार 25 जनवरी यानी आज रिलीज कर दिया गया है|

Shaitaan Teaser: काले जादू के खौफनाक खेल में फंसे Ajay Devgn, Jyotika...  Madhavan ने रचा शैतानी खेल - shaitaan teaser ajay devgn jyothika trapped in  black magic trap set by r madhavan

‘शैतान’ का टीज़र हुआ रिलीज

अजय देवगन ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स, पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शैतान’ का टीज़र जारी किया| उन्होंने लिखा, ”वो पूछेगा तुमसे…एक खेल है, खेलोगे? पर उसके बहकावे में मत आना! शैतान टीज़र अभी जारी! 8 मार्च, 2024 को सिनेमाघरों पर कब्ज़ा|”

टीजर एक वॉयसओवर के साथ शुरू होता है, जिसमें सुनाई देता है, “कहते हैं कि ये दुनिया पूरी बहरी है, पर सुनते सब मेरी है| काले से भी काला मैं, बहकावे का प्याला मैं| तंत्र से लेकर श्लोक का, मालिक हूं मैं नौ लोक का| ज़हर भी मैं, दावा भी मैं| चुपचाप सदियों से सब देखा, एक खामोश गवाह भी मैं| मैं रात हूं, मैं शाम हूं, मैं कायनात तमाम हूं| बनता, बिगड़ता, समेटता, मरोड़ता, लोग कहते हैं कि मैं किसी को नहीं छोड़ता| एक खेल है, खेलोगे? इस खेल का बस एक ही नियम है, मैं चाहे कुछ भी कहूं, मेरे बहकावे में मत आना|”

‘शैतान’ की रिलीज डेट

टीजर में शैतान के प्रतीकों और रूपांकनों के रोंगटे खड़े कर देने वाले विजुअल्स हैं| इसमें अजय देवगन और ज्योतिका के शॉट्स भी शामिल हैं जो डरे हुए दिख रहे हैं क्योंकि वे किसी का सामना कर रहे हैं| एक अन्य शॉट में आर माधवन की काफी डरावनी मुस्कान सिहरन पैदा कर देती है| इससे ये हिंट मिल रहा है कि फिल्म में माधवन ‘शैतान’ हो सकते हैं| यह फिल्म इसी साल 8 मार्च को रिलीज होगी|

स्टार कास्ट

विकास बहल द्वारा निर्देशित सुपरनेचुरल फ़िल्म, रोंगटे खड़े कर देने वाला रोमांच देने का वादा करती है| इस फिल्म में अजय देवगन के साथ ज्योतिखा और आर माधवन सहित कई शानदार कलाकारों ने काम किया है| फिलहाल इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है| देखने वाली बात होगी कि इस सुपरनेचुरल फिल्म से अजय देवगन बॉक्स ऑफिस पर फिर अपना जादू चलाने में कामयाब होते हैं या नहीं|

यह भी पढ़ें – छोटे से गांव गुलालपुर के रहने वाले शिवप्रताप ने पीसीएस की परीक्षा में हासिल की चौथी रैंक,गांव में खुशी की लहर

About Post Author