KNEWS DESK – 2020 में जब कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया था और लॉकडाउन के चलते लाखों लोग अपने घरों से दूर फंसे हुए थे, उस कठिन समय में अभिनेता सोनू सूद ने एक मसीहा बनकर सामने आए। हिंदी और साउथ सिनेमा में अपनी बेहतरीन पहचान बनाने वाले सोनू ने न केवल लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद की, बल्कि भोजन, कपड़े, और राशन जैसी जरूरतों का भी ख्याल रखा। उनकी इस दरियादिली के लिए लोग आज भी उन्हें धन्यवाद देते नहीं थकते।
सोनू सूद ने उन कठिन दिनों में मदद के लिए अपनी संपत्ति तक गिरवी रख दी थी। उनकी इंसानियत और निस्वार्थ भावना ने उन्हें जनता का सच्चा हीरो बना दिया। खास बात यह है कि महामारी के बाद भी सोनू सूद ने लोगों की मदद करना जारी रखा। आज भी अगर कोई उनसे मदद मांगता है, तो वे खुले दिल से आगे बढ़ते हैं।
थाईलैंड से मिला सम्मान
हाल ही में, सोनू सूद को थाईलैंड के पर्यटन मंत्रालय द्वारा ब्रांड एंबेसडर और मानद पर्यटन सलाहकार के रूप में नियुक्त किया गया। यह न केवल सोनू के लिए, बल्कि भारत के लिए भी एक गर्व की बात है। उनकी यह उपलब्धि दिखाती है कि उनकी छवि अब राष्ट्रीय स्तर से आगे बढ़कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पहचानी जा रही है।
राजनीति के बड़े प्रस्ताव ठुकराए
सोनू सूद ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें राजनीति में बड़े-बड़े ऑफर मिले, जिनमें मुख्यमंत्री और डिप्टी मुख्यमंत्री बनने के प्रस्ताव शामिल थे। इसके अलावा, उन्हें राज्यसभा की सदस्यता का भी प्रस्ताव मिला। लेकिन सोनू ने इन सभी को सिरे से खारिज कर दिया। उनका मानना है कि राजनीति में लोग अक्सर पैसा कमाने या सत्ता पाने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा, “मुझे किसी सहारे की जरूरत नहीं है। मैं बिना भेदभाव के लोगों की मदद करता हूं।”
सिनेमा से अटूट लगाव
सोनू सूद का कहना है कि उन्हें सिनेमा से बेहद प्यार है। वे मानते हैं कि राजनीति में जाने से न केवल उनकी आजादी छिन सकती है, बल्कि उनकी जिम्मेदारियां भी बढ़ जाएंगी। सोनू ने कहा कि ऊंचाई पर टिके रहना आसान नहीं है, और उन्हें अपने काम के प्रति ईमानदारी से जुड़ा रहना पसंद है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘फतेह’ की तैयारी में व्यस्त हैं। उनकी इस फिल्म का 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘गेम चेंजर’ से बॉक्स ऑफिस पर टकराव होगा। जब उनसे इस क्लैश के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।