कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर सोनू सूद ने दी सफाई, कहा – ‘मैंने खाने में थूकने वालों को…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद अक्सर अपनी दरयादिली के लिए चर्चा में रहते हैं| वहीं इस बार एक्टर अपने पोस्ट की वजह से लेकर सुर्ख़ियों में हैं| सोनू सूद ने नेमप्लेट मामले में अपनी राय दी थी, और कहा था कि हर दुकान में केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए और वो है मानवता की| जिसके बाद एक्टर को खूब ट्रोल किया गया वहीं अब इस पर सोनू सूद ने सफाई दी है|

कांवड़ यात्रा नेमप्लेट विवाद पर सोनू सूद ने दी सफाई

सोनू सूद पीछे तीन दिनों से एक्स प्लेटफॉर्म पर ट्रेंड कर रहे हैं| इसका कारण है उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर किया गया एक पोस्ट, जिसमें उन्होंने लिखा, “हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए और वो है मानवता की| यूजर्स इस पोस्ट को उत्तरप्रदेश में कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकानदारों के नेम प्लेट लगाने के आदेश से जोड़कर देख रहे हैं| इसके बाद से ही सोनू सूद को ट्रोल किया जा रहा है|  जिसके बाद अब सोनू सूद ने एक्स पर सफाई पेश की है| लेकिन विवाद अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है|

एक्टर ने एक्स पर लिखा कि मैंने खाने में थूकने वालों को कभी सही नहीं ठहराया| वो उनका चरित्र है, जो कभी नहीं बदलेगा| इसके लिए उन्हें कड़ी सजा भी दी जानी चाहिए| लेकिन इंसानियत को इंसानियत ही रहने दें दोस्त। जितना समय हम एक दूसरे को समझाने में लगे हैं उतना समय ज़रूरतमंद लोगों पे लगा दें ! वैसे आप सब के लिए बता दूँ ,, यू पी सरकार के काम का मैं सबसे बड़ा प्रशंसक हूँ। यू पी , बिहार का हर घर मेरा परिवार है। याद रहे राज्य, शहर , धरम कोई भी हो कोई ज़रूरत रहे तो बता देना। नंबर वहीं है|

https://x.com/SonuSood/status/1814586950596116596

मामला कहाँ से हुआ शुरू 

यह बहस उत्तर प्रदेश सरकार के उस आदेश से शुरू हुई जिसमें कांवड़ यात्रा मार्ग पर दुकानों और भोजनालयों पर मालिकों को नेमप्लेट अनिवार्य किया गया था| सोनू सूद ने एक्स पर अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, “हर दुकान पर केवल एक नेम प्लेट होनी चाहिए| मानवता|

https://x.com/SonuSood/status/1814254478314308053

इस बयान पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी और इसे सरकार के आदेश की आलोचना के रूप में देखा| जिसके बाद एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया |

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड: सीएम धामी ने अपनी मां के साथ मिलकर किया वृक्षारोपण, कहा – “अभियान में शामिल होना किसी सौभाग्य से कम नहीं”

About Post Author