IIFA 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट पर सोनू निगम ने उठाए सवाल, कहा – ‘थैंक्यू IIFA…’

KNEWS DESK –  बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। वह अक्सर बिना झिझक अपनी राय रखते हैं, फिर चाहे वो T-Series विवाद हो या राधे मां का मामला। हाल ही में, राजस्थान सरकार को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर करने के बाद, सोनू अब IIFA 2025 पर भी तंज कसते नजर आ रहे हैं।

IIFA 2025 की नॉमिनेशन लिस्ट पर उठाए सवाल

सोनू निगम ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने IIFA 2025 के बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर की नॉमिनेशन लिस्ट साझा की। इस लिस्ट में Mitraz (Akhiyaan Gulaab), Arijit Singh (Sajni), Karan Aujla (Tauba Tauba), Badshah (Naina), Jubin Nautiyal (Dua) और Diljit Dosanjh (Naina) का नाम शामिल था। हालांकि, इस लिस्ट में सोनू निगम का नाम नहीं था, जिसे लेकर उन्होंने नाराजगी जताई और राजस्थान सरकार व IIFA पर तंज कस दिया।

सोनू निगम ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘थैंक्यू IIFA… आखिरकार आपको राजस्थान सरकार को जवाब भी देना था!’ उनके इस बयान से फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह मामला सीधे राजस्थान सरकार से उनकी नाराजगी से जुड़ा हुआ है।

दरअसल, हाल ही में जयपुर के रामबाग होटल में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट के तहत सोनू निगम का एक कॉन्सर्ट हुआ था। इस इवेंट में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत कई बड़े मंत्री और डेलीगेट्स मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कॉन्सर्ट के बीच में ही उठकर चले गए, जिसके बाद अन्य मंत्री और डेलीगेट्स भी निकल गए। सोनू निगम को यह बात नागवार गुजरी और उन्होंने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी। सोनू ने इस घटना पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा था,
अगर आपको जाना ही है तो पहले ही चले जाएं, बैठा ही ना करें! अब, IIFA 2025 के नॉमिनेशन में खुद को जगह न मिलने पर सोनू का तंज कहीं ना कहीं इसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है।

फैंस ने दिया समर्थन

सोनू निगम के इस बयान के बाद फैंस उनके समर्थन में उतर आए। कई यूजर्स ने कमेंट किया कि “बॉलीवुड में टैलेंट की कद्र नहीं होती!” तो कुछ ने कहा “सोनू निगम की आवाज का कोई मुकाबला नहीं है, लेकिन इंडस्ट्री उन्हें नजरअंदाज कर रही है।”

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.