knews desk :- शाहरुख की आने वाली फिल्म जवान के ट्रेलर को लोगों ने काफी पसंद किया है| फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है और यूट्यूब पर खूब तारीफ बटोर रहा है |यही नहीं साल में पहले 24 घंटे में सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाला गाना बन चुका है| फिल्म के गाने जिन्दा बंदा के शुरू में शाहरुख खान एक शेर पढ़ते हैं जो मशहूर शायर वसीम बरेलवी की एक मशहूर गजल के मतले जैसा मालूम होता है |
वसीम बरेलवी की गजल का मलता :-
उसूलों पे जहां आंच आए टकराना जरूरी है
जो जिन्दा होंतो फिर जिन्दा नजर आना जरूरी है
शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘जिंदा बंदा’ में कुछ यूं शामिल किया गया है…
उसूलों पर जहां आंच आए टकराना जरूरी है
बंदा जिन्दा हो तो जिन्दा नजर आना जरूरी है
जिन लोगों ने भी सोमवार को रिलीज हुआ ये गाना सुना और जिन जिनको वसीम बरेलवी के इस शेर के बारे में पता था, उन सबका ध्यान सबसे पहले इसी तरफ गया। यूट्यूब पर गाने के क्रेडिट में वसीम बरेलवी का नाम भी लिखा मिला|
शायर वसीम बरेलवी को पूरी इज्जत बख्शी:-
पहले तो लगा गाना लिखने वाले ने इसे गाने की शुरुआत के लिए यूं ही इस्तेमाल कर लिया है। जब इस बारे में तफ्तीश की गयी तब पता चला कि फिल्म ‘जवान’ में इस शेर को शामिल करने के लिए शाहरुख खान ने शायर वसीम बरेलवी को पूरी इज्जत बख्शी. साथ ही उनसे फोन पर बात भी की है। खबरों के मुताबिक ‘इसके लिए शाहरुख खान के दफ्तर से सुमित अरोड़ा का फोन वसीम बरेलवी के पास आया था। वसीम बरेलवी और शाहरुख खान के बीच करीब 17 मिनट लंबी बातचीत इस शेर को लेकर हुई।’
शेर में तब्दीली की इजाजत
शाहरुख खान ने फोन पर कहा ‘जनाब वसीम बरेलवी साब’ मैं शाहरुख़ खान बोल रहा हूं |मैं आपके मशहूर शेर में थोड़े से बदलाव की इजाजत चाहता हूं| जिसे सुनकर वसीम साहब पहले तो थोड़ा चिंतित हुए पर फिर शाहरुख खान ने जिस तरह से बातों को समझाया| वसीम शाहरुख के अदब और सलीके से काफी प्रभावित हुए और आखिरकार उन्होंने शाहरुख को फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘जिंदा बंदा’ में इसकी इजाजत दे दी।‘जिंदा बंदा’ की बिक्री से जो भी रकम हासिल होगी, उसका एक हिस्सा रॉयल्टी के रूप में वसीम बरेलवी के पास भी जाएगा।
टी सीरीज के चैनल पर 39 मिलियन की कमाई
‘जिंदा बंदा’ ने 24 घंटे में साले के पहले सबसे ज्यादा व्यूज पाने वाले गाना बन गया है | साथ ही यूट्यूब के सिर्फ टी सीरीज के चैनल पर 39 मिलियन यानी 3.9 करोड़ लोग देख चुके हैं। गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध ने इसका संगीत दिया है |
फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज
तमिल फिल्मों के निर्देशक एटली कुमार इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म के ट्रेलर में शाहरुख खान अलग-अलग रूपों में नजर आए हैं।
फिल्म में नयनतारा हैं। दीपिका पादुकोण की स्पेशल अपीयरेंस है और इन दोनों के अलावा प्रियामणि, सान्या मल्होत्रा, ऋद्धि डोगरा व लहर खान जैसी अभिनेत्रियों की पूरी एक टीम भी है। दक्षिण सिनेमा के अभिनेता विजय सेतुपति की इस फिल्म से हिंदी सिनेमा में बड़े परदे पर बोहनी होने जा रही है।