KNEWS DESK- बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान पिछले कुछ दिनों से लगातार मंदिरों के चक्कर लगा रही हैं| जिसके कारण वो काफी ट्रोल भी हो रही हैं| सारा तो अक्सर मंदिरों में दर्शन के लिए जाती रहती हैं लेकिन इस बार जब वो उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर गईं तो वे मीडिया वालों के चंगुल में फंस गईं| जहां पर सारा ने अपनी ट्रोलिंग को लेकर काफी बातें की|
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं और वो मुस्लिम के साथ हिंदू धर्म में भी अपनी पूरी आस्था रखती हैं| हाल ही में वो अजमेर शरीफ की दरगाह में नजर आईं थीं| इसके बाद सारा बाबा महाकाल और केदारनाथ के दर्शन के दर्शन करते स्पॉट हुईं| दोनों धर्म के प्रति उनकी इसी आस्था के चलते वो ट्रोल हुईं|
जब उनसे ट्रोलिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि लोगों को इसकी आदत पड़ चुकी है, जो भी उन्हें मजेदार लगता है वो करते हैं| मुझे इसका बुरा नहीं लगता|मुझे लगता है, मेरा काम बोलना चाहिए| मैंने लोगों को जरा हटके जरा बचके के गाने, विकी कौशल और मेरी केमिस्ट्री और बॉक्स ऑफिस नंबर पर बात करते हुए देखा है| लोगों ने मेरी फिल्म को सराहा है| अब तीसरा व्यक्ति मुझे ट्रोल कर रहा है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता| मैं जो काम कर रही हूं, लोग उसे पसंद कर रहे हैं| बाकी सब बैकग्राउंड नॉइज है|
वहां सारा अली खान से यह सवाल किया गया कि क्या वो मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ बंद कर देंगी, इस पर उन्होंने कहा कि आपको अच्छा लगेगा तो ठीक है नहीं लगेगा तो ऐसा नहीं है कि कहीं नहीं जाऊंगी| ये मेरा व्यक्तिगत मामला है|