समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट हुआ तैयार, समिति सौंप देगी ड्राफ्ट

उत्तराखंड-  समान नागरिक संहिता को प्रदेश में लागू करने का धामी सरकार का संकल्प अब जल्द ही पूरा होने जा रहा है। समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट के लिए गठित समिती ने इसे तैयार कर लिया है। लम्बे विचार विमर्श के बाद समिती ने इसे अंतिम रूप दे दिया है। अब बस इंतजार है तो इस बात का कि यह कब सौंपा जाएगा। प्रदेश में धामी सरकार के दोबारा से सत्ता में आने के बाद से ही इसको लेकर पूर्व जस्टिस रंजना देसाई की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गयी थी। जिसने सालभर में इसको लेकर तमाम सुझावों पर मंथन किया साथ ही समाजिक कार्यकर्ताओं, विपक्षी दलों और जनता से भी सुझाव मांगे इसके साथ ही सभी वर्गों से भी सुझाव मांगे। जिसके बाद इसे अब तैयार कर लिया गया है।

समिती जुलाई में मुख्यमंत्री को ड्राफ्ट सौंप देगी

लम्बे इंतजार और सभी सुझावों पर मंथन करने के बाद समान नागरिक संहिता के ड्राफ्ट को तैयार कर लिया गया है। बीते दिन नयी दिल्ली में समिती की बैठक में इस बात पर गहनता से मंथन किया गया कि कहीं ड्राफ्ट में कोई ऐसा विषय तो नहीं छोड़ दिया गया। जो आवश्यक हो अब क्योंकि ड्राफ्ट को तैयार किया जा चुका है तो कयास लगाये जा रहे हैं कि जुलाई माह की शुरूआत में ही समिती ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को सौंप देगी।

About Post Author