दिवाली से पहले बाबा केदारनाथ धाम पहुंचीं सारा अली खान, बोलीं- ‘जय भोले नाथ..’

KNEWS DESK – बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान को लेकर उनके फैंस हमेशा ही उनके धार्मिक और भक्ति-भावना से जुड़े पहलुओं को सराहते हैं। महादेव की प्रबल भक्त सारा अक्सर केदारनाथ धाम जाती रहती हैं और वहां की तस्वीरें साझा करती हैं। इस बार भी उन्होंने धनतेरस के मौके पर केदारनाथ धाम की यात्रा की और अपनी यात्रा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं।

दिवाली से पहले केदारनाथ पहुंचीं सारा

धनतेरस पर केदारनाथ धाम की यात्रा

धनतेरस के शुभ अवसर पर सारा अली खान एक बार फिर उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने बाबा के दर्शन किए और पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। सारा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। उन्होंने मंदिर के सामने खड़े होकर तस्वीर खिंचवाई और नंदी के सामने सिर झुकाते हुए एक अन्य फोटो भी साझा की। फैंस को उनकी ये तस्वीरें बहुत पसंद आईं और उन्होंने उनके इस धार्मिक उत्साह की जमकर तारीफ की।

कैप्शन में बोलीं- जय भोलेनाथ

कैप्शन में दी महादेव को श्रद्धांजलि

इन खूबसूरत तस्वीरों को साझा करते हुए सारा ने कैप्शन में लिखा, “जय श्री केदार, मंदाकिनी का बहाव…आरती की आवाज, दूधिया सागर और बादलों का फैलाव, अगली बार तक के लिए जय भोलेनाथ।” सारा के इस भावुक कैप्शन ने उनके धार्मिक विश्वास और भक्ति का गहरा भाव प्रकट किया, जिससे उनके फैंस ने काफी प्रेरणा ली।

बाबा के दर्शन कर सारा ने लिया आशीर्वाद

सादगी भरी शॉपिंग का मजा

इस यात्रा के दौरान सारा ने केदारनाथ के स्थानीय बाजारों में शॉपिंग भी की। मंकी कैप पहने सारा ने अपने प्रशंसकों को सादगी और विनम्रता का अनोखा उदाहरण दिखाया। उन्होंने आम लोगों की तरह छोटी-छोटी दुकानों से खरीदारी की, जिससे उनकी सादगी की एक और झलक देखने को मिली। फैंस उनके इस अंदाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

केदारनाथ में शॉपिंग करती दिखीं सारा

वर्कफ्रंट की बात

वर्कफ्रंट पर सारा अली खान जल्दी ही आयुष्मान खुराना के साथ एक नई जासूसी कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगी। यह पहला मौका होगा जब सारा और आयुष्मान बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है, और दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है। आयुष्मान आखिरी बार ड्रीम गर्ल 2 में नज़र आए थे, जो एक बड़ी हिट रही थी। अब इस नई जोड़ी से एक बेहतरीन और मनोरंजक फिल्म की उम्मीद है।

सारा अली खान का वर्कफ्रंट

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.