KNEWS DESK – बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान आज 27 दिसंबर को अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं| फिल्मों में आने से पहले ही सलमान ने तय कर लिया था कि अपनी फिल्मों में वो कभी लिपलॉक नहीं करेंगे| जब भी उनकी फिल्म में किसिंग सीन दिखाया जाता है या तो कैमरा एंगल से चीट करने की कोशिश होती या फिर कुछ ऐसा इंतजाम किया जाता है, जिससे रोमांस भी नजर आए और सलमान को अपने उसूलों के साथ समझौता भी न करना पड़े| सलमान ने खुद अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ के पीछे की वजह बताई थी|
‘नो किसिंग पॉलिसी’ की एक्टर ने बताई वजह
सलमान खान ने कहा, “बचपन में हम परिवार के साथ मिलकर छुट्टियों के दिन इंग्लिश फिल्में देखा करते थे| तब घर में वीडियो कैसेट आते थे और हम सब एक साथ बैठकर फिल्में देखते थे| लेकिन अंग्रेजी फिल्मों को देखते हुए जब भी कोई किसिंग सीन या फिर लव मेकिंग सीन आ जाता था, तब सभी लोग अनकम्फर्टेबल हो जाते थे| मैं नहीं चाहता कि हमने जो महसूस किया, वो मेरे फैन्स भी मेरी फिल्में देखते हुए महसूस करें| मैं हमेशा पूरे परिवार के लिए फिल्में बनाता हूं| मुझे अच्छा लगेगा जब मम्मी-पापा, नाना-नानी, दादा-दादी, छोटे बच्चे सभी मेरी फिल्में एक साथ देखेंगे और मैं चाहता हूं कि फिल्म देखते हुए वो बिल्कुल भी अनकम्फर्टेबल न हों|”
पापा सलीम से ली है प्रेरणा
सलमान खान ने कहा, “मैंने हमेशा इस बात का ध्यान रखा है और इसलिए मेरे फैंस मुझसे आज भी जुड़े हुए हैं| मुझे प्यार करते हैं| कुछ ऐसी फिल्में भी होती हैं, जो आप अकेले देख सकते हैं या फिर अपने दोस्तों के साथ देख सकते हैं| लेकिन ऐसी फिल्में आप परिवार के साथ नहीं देख पाते| इस तरह की फिल्में मैं कभी नहीं बनाऊंगा| दरअसल ये प्रेरणा मुझे अपने पिता सलीम खान से मिली है| उनकी फिल्मों में विलेन को भी कभी एक्ट्रेस के साथ छेड़खानी करते हुए नहीं दिखाया गया|’
साल 1988 से पहले लिया था फैसला
सलमान खान की दूसरी फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में भाग्यश्री और सलमान के बीच शीशा लगाकर किसिंग सीन दिखाया गया था, तो फिल्म ‘राधे’ के दौरान भी दिशा पाटनी और सलमान के बीच फिल्माए गए किसिंग सीन में दिशा के मुंह पर टेप लगाया गया था| पिछले 35 साल से सलमान ने स्क्रीन पर अपनी ‘नो किसिंग पॉलिसी’ कायम रखी है|
यह भी पढ़ें – भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अयोध्या जाएगा 3000 क्विंटल चावल, सुगंधित भात से महकेगा भंडारा