रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने कश्मीरी फाइल्स का तोड़ा रिकॉर्ड, 9वें दिन की ओपनिंग से भी ज्यादा कमाई

knews desk :- कारन जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है | फिल्म ने शुरुआत में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखाया था पर अब फिल्म ने लाफ्टर पकड़ ली है और  साल की सभी हित फिल्मों को पीछे छोड़ने के लिए तैयार है | फिल्म लगातार सभी की सोच से ज्यादा पसंद की जा रही है फिल्म की रिलीज के 9 वें दी भी फिल्म ने खूब कमाई की है|

उमीदों पर उतरी खरी :-

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’  इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्मों में से एक है| फिल्म से पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने की उम्मीद थी| लेकिन फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से थोड़ी फीकी रही|लेकिन दूसरे दिन से रणवीर आलिया की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया और सब हैरान रह गए| पहले वीकेंड और एक हफ्ते के अंत में इसकी कमाई बहुत सॉलिड रही| जनता में फिल्म को लेकर जो माहौल है, उससे ये पूरी उम्मीद थी कि दूसरे हफ्ते भी ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल करेगी| इस उम्मीद पर ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पूरी तरह खरी उतर रही है|

शनिवार को लिया कमाल का जंप :- 

करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने दूसरे हफ्ते की  शुरुआत सॉलिड अंदाज में की| गुरुवार को 6.21 करोड़ की कमाई कर फिल्म ने  दूसरे शुक्रवार को थोड़ा सा जंप लिया और 6.75 करोड़  का कलेक्शन किया| लेकिन शनिवार को तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ही खड़ा कर दिया|वें दिन ‘रॉकी और रानी’ ने थिएटर्स में जबरदस्त भीड़ जुटाई| बॉक्स ऑफिस की शुरूआती रिपोर्ट्स बता रही हैं कि दूसरे शनिवार को फिल्म के कलेक्शन में 70 से 80 प्रतिशत तक का जंप आया है|रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को ‘रॉकी और रानी’ का कलेक्शन 11 से 12 करोड़ के बीच हुआ है. शुक्रवार के मुकाबले शनिवार का ये कलेक्शन बहुत जोरदार है. रविवार को फिल्म की कमाई में और बदिया जंप आने की उम्मीद है|

दूसरे वीकेंड  भी अच्छे कलेक्शन की उम्मीद :-

फिल्म के  फाइनल आंकड़ों में ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का कलेक्शन और भी बेहतर नजर आ सकता है| करण जौहर की फिल्म ने अभी तक 9 दिन में 90 करोड़ से ज्यादा, नेटइंडिया कलेक्शन कर लिया है| रविवार को एक बार फिर से रणवीर और आलिया की फिल्म तगड़ी कमाई करने वाली है| ये देखना दिलचस्प होगा कि दूसरे वीकेंड में इसका कलेक्शन कितना होगा |

About Post Author