‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लिए रजिस्ट्रेशन 26 अप्रैल से होंगे शुरू, अमिताभ बच्चन करेंगे वापसी

KNEWS DESK – मशहूर टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” के 16वें सीजन के लिए 26 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। शो की टीम ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। स्टार अमिताभ बच्चन इस क्विज़ शो को लंबे समय से होस्ट करते आ रहे हैं। सोनी टेलीविजन ने एक्स पर पोस्ट कर ये जानकारी दी।

KBC 16 Registration: खत्म हुआ इंतजार! केबीसी में रजिस्ट्रेशन की डेट हुई  अनाउंस...होस्ट अमिताभ बच्चन की होगी वापसी - kaun banega crorepati season 16  new promo released ...

सोनी टेलीविजन ने एक्स पर शेयर किया पोस्ट

स्टार अमिताभ बच्चन का शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 16 जदल ही शरू होने वाला है जिसके लिए 26 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे इस बात की जानकारी सोनी टेलीविजन ने एक्स पर पोस्ट कर दी है| चैनल ने पोस्ट किया, “इतना प्यार दिया गया है कि ये एक बार फिर लौट रहा है, #कौन बनेगा करोड़पति। 26 अप्रैल को रात नौ बजे #केबीसीरजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है। #केबीसीसोनी टीवी #केबीसी16 #केबीसीइज बैक।”

कौन बनेगा करोड़पति

साल 2000 से शुरू हुए इस शो को लगातार 81 साल के अमिताभ बच्चन होस्ट करते आ रहे हैं। बीच में 2007 में इसे सुपरस्टार शाहरुख खान ने होस्ट किया था। अनुभवी अभिनेता अगली बार फिल्म निर्माता नाग अश्विन की “कल्कि 2898 एडी” में दिखाई देंगे। इस फिल्म में बच्चन की को-स्टार दीपिका पादुकोण, प्रभास और रजनीकांत की “वेट्टाइयां” भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें – ’12th फेल’ के ओटीटी पर रिलीज होने पर बोलीं मेधा शंकर, ‘बधाइयों का तांता…’