रश्मिका मंदाना ने ‘सिकंदर’ के ‘बम बम भोले’ गाने से शेयर की BTS तस्वीरें, होली के रंग में रंगी नजर आईं एक्ट्रेस

KNEWS DESK – बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और साउथ की सेंसेशन रश्मिका मंदाना की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का टीज़र और पोस्टर पहले ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज़ पैदा कर चुका है, और अब हाल ही में रिलीज़ हुए गाने ‘बम बम भोले’ ने इस एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। इस गाने को होली एंथम के तौर पर खूब पसंद किया जा रहा है, और सोशल मीडिया पर यह ज़बरदस्त ट्रेंड कर रहा है। इसी बीच रश्मिका मंदाना ने फिल्म के सेट से कुछ बिहाइंड द सीन (BTS) तस्वीरें शेयर की हैं, जिसने फैंस की उत्सुकता को और भी ज्यादा बढ़ा दिया है।

रश्मिका का होली सरप्राइज़!

रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म ‘सिकंदर’ के पहले दिन की शूटिंग की कुछ खास झलकियां साझा की हैं। उन्होंने तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा, एक छोटा सा होली सरप्राइज, बस आपके लिए! ‘बम बम भोले’ की शूटिंग का पहला दिन और मेरे कुछ पसंदीदा मोमेंट्स। इन बिहाइंड द सीन तस्वीरों में रश्मिका और सलमान होली के रंगों में सराबोर नजर आ रहे हैं। चारों तरफ गुलाल उड़ा हुआ है, और दोनों जबरदस्त एनर्जी के साथ डांस कर रहे हैं। सलमान खान का ट्रेडमार्क स्वैग और रश्मिका की क्यूटनेस ने गाने में चार चांद लगा दिए हैं।

फैंस का रिएक्शन

जैसे ही रश्मिका ने ये तस्वीरें शेयर कीं, फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, सलमान और रश्मिका की जोड़ी तो पहले से ही सुपरहिट है, अब फिल्म भी ब्लॉकबस्टर होगी! दूसरे यूजर ने कहा, होली पार्टी का परफेक्ट सॉन्ग मिल गया! भाईजान का स्वैग कमाल है। वहीं, एक फैन ने लिखा, ईद पर सिकंदर आएगा और बॉक्स ऑफिस हिला देगा! फिल्म ‘सिकंदर’ को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि डायरेक्शन की कमान ए.आर. मुरुगदॉस ने संभाली है। यह फिल्म ईद 2025 पर रिलीज़ होगी, और माना जा रहा है कि यह सलमान खान के करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.