रकुल प्रीत सिंह ने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी संग किए राम मंदिर के दर्शन, फरवरी में कपल करेगा शादी!

KNEWS DESK – बी-टाउन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह और उनके ब्वॉयफ्रेंड जैकी भगनानी इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। कपल बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से है|शादी की ख़बरों के बीच कपल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो भगवान राम के दर्शन करने के पहुंचे है| वीडियो खूब वायरल हो रहा है|

Rakul Preet singh and Jackky bhagnani will get married in Goa on 22  february -इस तारीख को गोवा में फेरे लेंगे रकुल प्रीत और जैकी, प्राइवेसी के  लिए होंगे ये नियम | Jansatta

रकुल और जैकी ने भगवान राम के किये दर्शन 

हाल ही में रकुल और जैकी ने मुंबई के राम मंदिर के दर्शन किए, जिसका एक वीडियो कपल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है| वीडियो में दोनों स्टार्स भगवान राम की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं| वहीं इस दौरान रकुल ग्रीन कलर के सलवार सूट में खूब जच रही हैं, तो वहीं जैकी कुर्ता-पायजामा में नजर आए|

https://www.instagram.com/p/C2APqA0ye1m/

वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए जैकी ने लिखा है कि ‘राम मंदिर प्रतिकृति रथ से मंत्रमुग्ध. शांतिपूर्ण और दिव्य…’बता दें कि जो लोग 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन लोगों के लिए मुंबई में राम मंदिर की प्रतिकृति रथ बनाई गई है|

कपल गोवा में करेगा शादी

रकुल और जैकी 22 फरवरी को गोवा में डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाले हैं| एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह एक प्राइवेट वेडिंग होगी, जहां सिर्फ कपल के करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही शामिल होंगे| वहीं अपनी प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखते हुए कपल अपने मेहमानों के लिए नो फोन पॉलिसी अपनाने की प्लानिंग की है|

https://www.instagram.com/p/C1Q5pBOvacr/

 रकुल ने साल 2022 में कंफर्म किया था रिलेशनशिप 

साल 2022 में रकुल प्रीत ने खुद जैकी भगनानी के साथ अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया था| एक्ट्रेस ने जैकी संग एक रोमांटिक फोटो शेयर कर दुनिया के सामने अपना ये रिश्ता कबूल किया था|

वहीं रकुल प्रीत ने एक इंटरव्यू में जैकी संग अपने रिश्ते को लेकर कहा था कि “हम दोनों पड़ोसी थे लेकिन हमारे बीच कोई बातचीत नहीं थी| वहीं लॉकडाउन के दौरान हम एक कॉमन फ्रैंड के जरिए मिले, जिसके बाद हम अच्छे दोस्त बन गए| वहीं लंबे समय तक एक दूसरे की कपंनी एंजॉय करने के बाद हमने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया|

यह भी पढ़ें – सीएम मान ने शहीद जसपाल सिंह के परिवार को वित्तीय सहायता के रूप में 1 करोड़ रुपये का सौंपा चेक

About Post Author