KNEWS DESK – साउथ के दिग्गज अभिनेता कमल हासन एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी एक्टिंग या कोई पुरस्कार नहीं, बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर है। मणिरत्नम के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मचा रहा है। जहां कुछ फैन्स ट्रेलर की भव्यता और स्टारकास्ट की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ दर्शक इसमें दिखाए गए एक रोमांटिक सीन को लेकर कमल हासन पर निशाना साध रहे हैं।
उम्र का फासला बना विवाद की जड़
फिल्म के ट्रेलर में कमल हासन को 42 वर्षीय एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साथ एक इंटिमेट सीन करते हुए दिखाया गया है। यही सीन विवाद का केंद्र बन गया है क्योंकि कमल हासन की उम्र 70 साल है, जिससे दोनों के बीच 28 साल का उम्र का अंतर है। ट्रेलर में एक किसिंग सीन भी है, जिसने सोशल मीडिया यूजर्स को खासा नाराज़ कर दिया।
सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू
फिल्म से जुड़े एक स्क्रीनशॉट को Reddit पर शेयर किया गया, जिसमें यूजर ने कैप्शन दिया, “नहीं भगवान, प्लीज नहीं।” इस पर ढेरों कमेंट्स आने लगे। एक यूजर ने लिखा, “तृषा, श्रुति हासन (कमल की बेटी) से सिर्फ तीन साल बड़ी हैं।” वहीं एक अन्य ने कहा, “70 साल के आदमी और 42 साल की महिला के बीच रोमांस दिखाना अजीब लगता है।”
यह पहली बार नहीं है जब किसी सीन में उम्र का इतना बड़ा फासला दिखाया गया हो। लेकिन इस बार फैंस का गुस्सा इस बात को लेकर है कि क्या एक 70 वर्षीय अभिनेता को अब भी यंग एक्ट्रेस के साथ रोमांटिक सीन करना चाहिए, खासकर जब इंडस्ट्री में उम्रदराज़ एक्ट्रेसेज़ को ऐसे मौके मुश्किल से मिलते हैं।

मणिरत्नम की फिल्म
‘ठग लाइफ’ को मणिरत्नम जैसे प्रतिष्ठित डायरेक्टर ने निर्देशित किया है, जिससे फिल्म से लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं। हालांकि, ट्रेलर में दिखाए गए दृश्य ने फिल्म की चर्चा को रोमांचक कहानी या निर्देशन से ज़्यादा इस उम्र के फासले वाले सीन की तरफ मोड़ दिया है।