जाह्नवी कपूर की मिस्टर एंड मिसेज माही के नए पोस्टर हुए जारी, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

KNEWS DESK – बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर और एक्टर राजकुमार राव की मिस्टर एंड मिसेज माही का फ़िल्मी फैन्स लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं| लेकिन अब फैन्स का इंतज़ार जल्द ही ख़त्म होने वाला है| क्योंकि जाह्नवी कपूर की फिल्म जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है| मेकर्स ने पोस्टर शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है|

क्रिकेट टीम की जर्सी पहन महिमा और महेंद्र ने दिखाया जोश, जान्हवी और  राजकुमार की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' इस दिन होगी रिलीज - India TV Hindi

मिस्टर एंड मिसेज माही के पोस्टर हुए आउट 

मिस्टर एंड मिसेज माही के पहले पोस्टर में राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर दोनों ही एक्साइटमेंट में एक दूसरे को देखते हुए चिल्लाते हैं| वहीं दूसरे पोस्टर में भी दोनों स्टार का यही बांड देखने को मिल रहा है| जहां दोनों भीड़ के बीच मोमेंट शेयर करते नजर आ रहे हैं| वहीं आखिरी पोस्टर में दोनों स्टार्स के हंसते हुए साइड फावे दिखाई दे रहे हैं| धर्मं प्रोडक्शन के साथ-साथ जाह्नवी कपूर ने भी फिल्म का पोस्टर शेयर किया है| जिसके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा- मिलिए मिस्टर एंड मिसेज माही से| इनके लिए लाइफ इज क्रिकेट और क्रिकेट इज लाइफ| क्रिकेट के बाद माही ओनली लव लव डियर वाइफ|

फिल्म की रिलीज डेट 

जाह्नवी कपूर और एक्टर राजकुमार राव की मिस्टर एंड मिसेज माही 31 मई को 2024 को रिलीज होगी| फिल्म का डायरेक्शन शरण शर्मा ने किया है और प्रोड्यूसर करण जौहर हैं|

यह भी पढ़ें – दिल्ली: एयर इंडिया एक्सप्रेस की 80 से ज्यादा उड़ानें रद्द, केबिन क्रू की कमी है वजह

About Post Author