शेफाली जरीवाला के निधन पर भावुक हुए ‘कांटा लगा’ के म्यूजिक डायरेक्टर हैरी आनंद, कहा – ‘न ही वैसी कोई और…’

KNEWS DESK –  ‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं रहीं। 27 जून की रात को दिल का दौरा पड़ने से महज 42 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। उनके अचानक चले जाने से न सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचा है, बल्कि इंडस्ट्री के कलाकार और प्रशंसक भी इस असहनीय क्षति से व्यथित हैं।

साल 2002 में रिलीज हुए सुपरहिट गाने ‘कांटा लगा’ ने शेफाली को रातों-रात स्टार बना दिया था। उस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर हैरी आनंद ने भी अब शेफाली के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनसे जुड़ी अनमोल यादों को साझा किया है।

“वो हमेशा मुस्कुराते हुए मिलती थी” – हैरी आनंद

एक बातचीत में हैरी आनंद ने कहा, “शेफाली बहुत खुशमिजाज और प्यारी लड़की थी। ‘कांटा लगा’ और बाकी गानों की शूटिंग के दौरान उसके साथ बिताए पल आज भी मेरी यादों में ताजा हैं। उसकी मुस्कान, उसकी एनर्जी… सब कुछ आज भी मेरे ज़ेहन में जिंदा है। उसकी मौत की खबर सुनकर मैं बहुत दुखी हूं। यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अब वो हमारे बीच नहीं है।”

हैरी आनंद ने आगे कहा, “शेफाली ने ‘कांटा लगा’ गाने को एक नई पहचान दी। उसने न सिर्फ उस गाने को सुपरहिट बनाया, बल्कि उसे अमर भी कर दिया। आज भी जब कहीं ‘कांटा लगा’ बजता है, तो सबसे पहले शेफाली की ही छवि सामने आती है। न वो गाना अब कभी दोबारा वैसा बन सकता है, और न ही वैसी कोई और ‘कांटा लगा गर्ल’ होगी।”

इंस्टाग्राम पर लिखा भावुक पोस्ट

हैरी आनंद ने शेफाली को श्रद्धांजलि देते हुए इंस्टाग्राम पर भी एक इमोशनल नोट शेयर किया। उन्होंने लिखा, “शेफाली… तुम्हारे साथ हमारे आइकॉनिक हिट गानों पर काम करना मेरे लिए एक यादगार अनुभव रहा। तुम इकलौती ‘कांटा लगा गर्ल’ हो। इन गानों ने जबरदस्त तहलका मचाया था और तुम्हारा परफॉर्मेंस पूरी दुनिया में छा गया था। ये सब होना शायद नियति में लिखा था।” उन्होंने शेफाली के एक और हिट गाने का जिक्र करते हुए कहा, “मेरे गाने ‘कभी आर कभी पार’ में भी तुमने कमाल का काम किया था। वो गाना भी बड़ी हिट साबित हुआ। आज भी जब वो गाना बजता है, तुम याद आती हो। मुझे अब भी यकीन नहीं हो रहा कि तुम चली गईं। जिंदगी वाकई बहुत छोटी है। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। ओम शांति।”

‘कांटा लगा’ ने रचा था इतिहास

‘कांटा लगा’ गाना 2002 में म्यूजिक इंडस्ट्री में तहलका बनकर उभरा था। शेफाली की स्टाइल, एक्सप्रेशंस और बिंदास परफॉर्मेंस ने इस गाने को पॉप कल्चर आइकॉन बना दिया था। आज दो दशक बाद भी यह गाना उतना ही चर्चित है और शेफाली के बिना इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।