तीन सेलिब्रिटीज़ का घर बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस हाई अलर्ट पर

अमिताभ-धर्मेंद्र के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी नागपुर पुलिस को अनजान शख्स का कॉल आया, कहा- मुंबई में आतंकी हमला भी होगा…

अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के घर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को एक अनजान शख्स ने फोन किया और तीनों सेलिब्रिटी का घर बम से उड़ाने की धमकी दी। शख्स ने फोन पर ये भी दावा किया कि मुंबई के दादर में हथियार से लैस 25 लोग आ चुके हैं, जो आतंकी घटना को अंजाम देंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान मुंबई पुलिस ने बताया, कॉल आते ही हमने बम स्क्वॉड टीम को इस सेलिब्रिटी के घरों की जांच के लिए भेजा। हालांकि, इस दौरान हमें कुछ भी नहीं मिला।

कॉलर का पता लगाने की कोशिश में जुटी मुंबई पुलिस

कॉल आने के बाद से ही नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम ने मुंबई पुलिस को हाई अलर्ट का मैसेज भेजा है, मुंबई पुलिस ने फौरन तीनाें सख्सियतों की घरों की जांच की जिसमें बम जैसा कोई संदिग्घ समान नहीं मिला। पुलिस कॉल करने वाले का पता लगाने में जुटी हुई है।

इन सेलेब्स को आ चुके हैं पहले भी धमकी भरे कॉल

ये पहला मामला नहीं है जब किसी सेलेब के साथ इस तरह की घटना हुई है। इससे पहले भी कई बॉलीवुड एक्टर्स और सिंगर्स को जान से मारने की धमकी वाले कॉल आए हैं वहीं कुछ पर तो असल में हमला भी हुआ है। आइए जानते हैं वो कौन हैं…

शाहरुख खान

फिल्म हैप्पी न्यू ईयर की रिलीज से पहले शाहरुख खान को डॉन छोटा राजन के लिए काम करने वाले रवि पुजारी की धमकी मिली थी। फिल्म की शूटिंग लोकेशन पर एक नोट मिला था जिसमें लिखा था कि अगला नंबर शाहरुख का है। इसके बाद शाहरुख खान ने भी बुलेट प्रूफ कार खरीदी थी।

आमिर खान

सत्यमेव जयते के पहले सीजन के बाद आमिर खान को लगातार जान से मारने की धमकियां मिलने लगी थीं। बचाव के लिए आमिर ने 10 करोड़ रुपए की बुलेट और बॉम्ब प्रूफ गाड़ी खरीदी थी। देश के पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और मुकेश अंबानी के बाद आमिर खान बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदने वाले तीसरे भारतीय थे।

करण जौहर 

फिल्म कुछ कुछ होता है की रिलीज से पहले फिल्ममेकर करण जौहर को रिलीज रोकने की धमकियां मिली थी। करण जौहर को मशहूर डॉन अबू सलेम ने धमकियां दी थीं लेकिन करण ने हिम्मत करके फिल्म रिलीज की। ये फिल्म एक बेहतरीन हिट साबित हुई थी।

सिद्धू मूसेवाला की ली गई जान

पंजाबी सिंगर और नेता सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हत्या कर दी गई थी। सिद्धू को कई दिनों तक जान से मारने की धमकी भरे कॉल आ रहे थे, जिसके चलते उन्हें सरकार की तरफ से सिक्योरिटी दी थी गई थी। हालांकि, हत्या के दो दिन पहले ही उनकी सिक्योरिटी घटा दी गई थी। सिद्धू अपनी थार से दोस्तों के साथ घर से निकले थे कि रास्ते में उन पर फायरिंग हो गई। सिद्धू को कई गोलियां लगीं जिससे उनकी जान नहीं बच सकी।

 

About Post Author