KNEWS DESK – गुरुवार यानी की 25 जनवरी 2024 को केंद्र सरकार ने बेहद प्रेस्टिजियस पद्म अवॉर्ड की घोषणा की| हिंदी सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंती माला और साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी को पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा| वहीं दिवंगत विजयकांत सहित बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती और उषा उथुप को पद्म भूषण से सम्मानित किया जाएगा| वहीं पद्म भूषण के लिए नामित होने पर मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी खुशी जाहिर की|
मिथुन चक्रवर्ती ने खुशी की जहर
मीडिया से बातचीत में मिथुन चक्रवर्ती ने कहा ,”बहुत खुशी, बहुत आनंद, एक ऐसी फीलिंग है जिसे मैं बयां नहीं कर सकता| बहुत तकलीफों के बाद इतना बड़ा सम्मान मिलता है तो उसकी खुशी ही कुछ और होती है| मैं सभी को थैंक्यू धन्यवाद कहना चाहता हूं इतना सम्मान देने के लिए| मिथुन ने आगे कहा कि मैं ये सम्मान देश और पूरी दुनिया में अपने फैंस को डेडीकेट कर रहा हूं जिन्होंने मुझे निस्वार्थ प्यार दिया है| थैंक्यू मुझे इतना प्यार और रिस्पेक्ट देने के लिए|”
मिथुन चक्रवर्ती का रहा करियर
बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बंगाली फिल्मों से की थी। जिसके बाद वह हिंदी फिल्मों में आए। जिसमें उन्हें 24वें राष्ट्रीय पुरस्कार में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी दिया गया था।
बॉलीवुड में की है यह शानदार फिल्में
मिथुन चक्रवर्ती को दो अंजाने से बॉलीवुड में पहचान मिली थी। इसके बाद उनकी फिल्मी सफर में और बढ़ोतरी हुई। जिसमें डिस्को डांसर, प्यार झूमता नहीं, फूल और अंगार, दलाल, प्रेम प्रतिज्ञ, जंग जैसी फिल्में शामिल है।
राजनीति में भी आजमाया हाथ
मिथुन ने अपने फिल्मी करियर के बाद राजनीति में भी हाथ आजमाया था। 2010 की शुरुआत में राजनीति में शामिल हुए थे और 2014 में उन्हें संसद सदस्य बना। दिया गया आज में भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय सदस्य हैं।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश की झांकी में दिखीं ये झलकियां, सूर्य की तरह चमका लहरी-अवनि का नाम