KNEWS DESK : नीना गुप्ता, अनुपम खेर, सतीश कौशिक की पुरानी तस्वीर…
अभिनेता सतीश कौशिक के जाने के बाद से इंडस्ट्री में गम का माहौल है। सभी सेलेब्स उन्हें याद कर भावुक हो रहे हैं। इस बीच फैशन डिजाइनर और अभिनेत्री मसाबा गुप्ता ने अपनी मां एक्ट्रेस नीना गुप्ता, अभिनेता अनुपम खेर और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की पुरानी तस्वीरों का एक कोलाज साझा किया है। मोनोक्रोम फोटो में सभी कलाकार जवान नजर आए। मसाबा ने बिना किसी कैप्शन के इंस्टाग्राम पर फोटो कोलाज शेयर किया।
इस तस्वीर पर प्रतिक्रिया देते हुए एक फैन ने कमेंट किया, ‘कैलेंडर के रूप में सतीश जी एक ताजा जुड़ाव था और जब मैंने नीना जी के साथ उनका एक इंटरव्यू देखा तो तब मुझे पता चला कि वह कितने बड़े दिल वाले थे। नीना जी ने बताया था कि जब मसाबा को स्कूल में दाखिले की जरूरत थी और सामने कुछ चुनौतियां थीं, तब वह कैसी उनकी मदद के लिए आगे आए।’ एक अन्य यूजर ने कहा, ‘हिंदी सिनेमा के सितारे और पूरी प्रतिभा एक साथ।’ एक अन्य कमेंट में लिखा है, ‘हमने एक ऐसा बहुमुखी अभिनेता खो दिया।’
इससे पहले गुरुवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर मसाबा ने फिल्म ‘जाने भी दो यारो से’ नीना गुप्ता और सतीश की एक पुरानी तस्वीर साझा की थी। फोटो में दोनों कलाकार कैमरे के पीछे किसी को देख रहे थे। मसाबा ने कैप्शन में लिखा, ‘शांति से रहें कौशिक अंकल। आपने मां को सबसे बड़ा तोहफा दिया। उन सभी साल में आपकी दयालुता को और आपको याद करेंगे।’ एक फैन ने लिखा, ‘दोस्ती की अटूट मिसाल।’
इससे पहले गुरुवार को नीना ने अपने दोस्त सतीश को अलविदा कहते हुए एक इमोशनल वीडियो पोस्ट किया था। वीडियो में नीना ने कहा था, ‘दोस्तों आज बहुत दुखद खबर मिली। इस दुनिया में एक ही शख्स है, जो मुझे ‘नैन्सी’ और मैं उन्हें ‘कौशिकन’ बुलाती थी। हमारी दोस्ती कॉलेज के दिनों की है।’
सतीश कौशिक का 66 साल की उम्र में आठ मार्च को दिल्ली में निधन हो गया। वह एक अभिनेता, लेखक, निर्देशक और निर्माता थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। उन्होंने 1980 और 1990 के दशक में ‘मिस्टर इंडिया’, ‘साजन चले ससुराल’ और ‘जुदाई’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपने काम के लिए पहचान हासिल की। सिनेमा इंडस्ट्री में उन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ में निभाए किरदार ‘कैलेंडर’ से खास पहचान मिली।