पांच साल पहले दरोगा ने युवक से की थी पिटाई,अब दर्ज हुआ मुकदमा

रिपोर्ट:शानू कुमार

बरेली: तत्कालीन दरोगा व अज्ञात सिपाहियों पर भ्रष्टाचार और मारपीट करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है,  जजी के सीनियर अकाउंटेंट की पत्नी राज भारती ने चौकी चौराहा के तत्कालीन इंचार्ज वीरेंद्र राणा और चार से पांच अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है, सभी पुलिसकर्मियों और दरोगा पर घर में घुसकर मारपीट और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं,

उत्तर प्रदेश के बरेली की घटना है,जहां 2017 की 26 फरवरी की रात का बताया जा रहा है जहां आवास विकास कॉलोनी में रहने वाली राज भारती ने आरोप लगाया है कि उनका बेटा आयुष पड़ोसी के साथ कार से दवाई लेने गया था जब यह लोग घर लौटे तो घर के दरवाजे पर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र राणा और चार से पांच पुलिसकर्मियों ने उसे रोककर गाड़ी के कागज देखें और फिर शराब पिए होने की बात कहकर 1 हज़ार रुपए भी मांगे, महिला राज भारती ने आरोप लगाया है कि बेटे ने पैसे देने से इनकार किया तो अभद्रता की और उसके साथ हाथापाई भी की फिर घर में घुसकर आयुष और छोटे बेटे को भी पकड़कर कोतवाली ले आए, वही दरोगा के द्वारा शराब की बात कहने पर बेटे अंशुल का मेडिकल कराया गया लेकिन उसमें कुछ भी नहीं निकला रात भर उन लोगों को अवैध रूप से कोतवाली में बैठाया गया और सुबह सिर्फ खानापूर्ति करते हुए दस्तखत करा कर छोड़ दिया,आयुष की मां राजभारती ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी,मगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की,जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट के आदेश पर शहर कोतवाली  पुलिस ने दरोगा वीरेंद्र सिंह राणा समेत 4-5 अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

 

 

About Post Author