Mallika Sherawat Birthday: मल्लिका ने ‘मर्डर’ से बॉलीवुड में बिखेरा था जलवा, पापा का सपना तोड़कर बनी थीं एक्ट्रेस 

KNEWS DESK – बॉलीवुड की फिल्मों में हॉट और बोल्ड सीन देने वाली अभिनेत्री मल्लिका शेरावत का आज जन्मदिन है| उनका जन्म 24 अक्टूबर 1976 को हरियाणा रोहतक के एक जाट परिवार में हुआ था| उन्होंने इमरान हाशमी के साथ मर्डर फिल्म की थी इसमें उन्होंने भर-भर के किसिंग और बोल्ड सीन दिए थे| ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी साथ ही इसी से उन्होंने इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया था| मल्लिका के पिता नहीं चाहते थे बेटी एक्ट्रेस बने| मल्लिका ने फिर घर छोड़ दिया और बॉलीवुड में एंट्री मार ली। ऐसे में मल्लिका शेरावत के कुछ अनसुने किस्से आपको बताते हैं|

Happy Birthday Mallika Sherawat: 10 pics where the Murder actor sizzled beyond comparison - India Today

Mallika Sherawat

मल्लिका का ताल्लुक वैसे तो उस मिट्टी है, जहां की छोरियां खेलकूद में नाम कमाती हैं, लेकिन उन्होंने ग्लैमर के अखाड़े में कदम रखा और हॉट गर्ल के नाम से मशहूर हो गईं जिन्होंने एक्ट्रेस बनने के लिए अपने पापा के सपने को भी तोड़ दिया था|आज मल्लिका का बर्थडे है|

मल्लिका का असली नाम

24 अक्टूबर 1976 के दिन हरियाणा के हिसार में जन्मी मल्लिका शेरावत अब फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुकी हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी हॉटनेस की तपिश फैंस अब भी महसूस करते रहते हैं| आपको यह जानकर हैरानी होगी कि मल्लिका शेरावत का असली नाम रीमा लांबा है| फिल्मी दुनिया में कदम रखते वक्त उन्होंने अपना स्क्रीन नाम मल्लिका रख लिया था|

पापा का सपना तोड़कर बनी एक्ट्रेस 

अभिनय से मल्लिका को इतनी ज्यादा मोहब्बत थी कि उन्होंने अपने पापा के सपने की भी परवाह नहीं की| मल्लिका के पिता मुकेश लांबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी बेटी को आईएएस अफसर बनाना चाहते थे, लेकिन मल्लिका की दिलचस्पी एक्टिंग में थी| जब एक्ट्रेस ने उनकी बात नहीं सुनी तो वह नाराज हो गए और उन्होंने मल्लिका से कहा था कि वह अपने नाम से उनका सरनेम लांबा हटा दें|

Birthday Special: मल्लिका की 10 तस्वीरें बयां करेंगी उनसे से जुड़े 10 राज, पढ़ें यहां… | Jansatta

मल्लिका का करियर

मल्लिका शेरावत ने न सिर्फ हिंदी फिल्मों में काम किया, बल्कि अंग्रेजी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाया| दरअसल, उन्होंने जेकी चैन के साथ फिल्म द मिथ में काम किया था| एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी का काफी वक्त अमेरिका में भी बिताया था, लेकिन उन्होंने किसी हॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया| यही नहीं मल्लिका को प्ले बॉय मैग्जीन के कवर पेज के फोटोशूट का ऑफर भी मिला था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था| मल्लिका को लगता था कि अगर वह इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लेंगी तो फिल्मों में ब्लैकलिस्ट हो सकती हैं|

इस वजह से खत्म हो गया करियर

मल्लिका शेरावत ने साल 2002 के दौरान फिल्म जीना सिर्फ मेरे लिए से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उनका डेब्यू फिल्म ख्वाहिश से हुआ| वहीं, फिल्म मर्डर ने तो उनको शोहरत की बुलंदियों पर पहुंचा दिया| अपने बोल्ड सीन की वजह से वह फिल्मों में छाई रहती थीं| उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival 2023) में शामिल होने का मौका मिला था, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए अपनी फीस दोगुनी कर दी| इसके बाद डायरेक्टर्स ने उनसे किनारा कर लिया|

About Post Author